18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द Ajay Devgan और Kartik Aaryan की सुपरहिट फिल्मों का बनेगा सीक्वल, जल्द शुरू हुआ फिल्मों पर काम

अजय देवगन ( Ajay Devgan ) और कार्तिक आर्यन ( Karitk Aaryan ) की फिल्मों का बनेगा सीक्वल टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ( T-Series Honouur Bhushan Kumar ) ने खबरों पर लगाई मुहार

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 08, 2020

Ajay Devgan And Kartik Aaryan Movies Ready For Sequels

Ajay Devgan And Kartik Aaryan Movies Ready For Sequels

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते चारों तरफ विराना हो गया है। सभी कामकाज ठप पड़ चुके हैं। लॉकडाउन का असर सिनेमाजगत पर भी दिखाई पड़ रहा है। जहां हर तरफ फिल्मों की रिलीज़ लगातार कैंसिल होती जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड के उभरते कलाकार कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) के सितारें बुंलदियों पर बने हुए हैं। लॉकडाउन के बीच भी कार्तिक अपने फैंस को सरप्राइज दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं। दरअसल, कार्तिक और अजय देवगन ( Ajay Devgan ) को लेकर एक बिग न्यूज़ सामने आई है। जिसे सुन सोशल मीडिया पर इस बात पर जोरों से चर्चा होने लगी है।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभिनेता अजय देवगन और कार्तिक आर्यन ( Ajay And Kartik Superhit Films Sequel) की दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल फाइनल हो चुके हैं। खबरों की माने तो जल्द ही 'दे दे प्यार दे' ( De De Pyar De ) और 'सोनू के टीटू की स्वीटी ( Sonu Ke Tittu Ki Sweety ) का जल्द ही सीक्वल पर काम होने जा रहा है। नई फिल्मों को लेकर कई फिल्म निर्माता फुल तैयारी में जुट चुके हैं। सभी निर्माता अपनी टीम संग स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं। लेकिन खास बात ये है कि इसमें टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ( T-Series Honour Bhushan Kumar ) का अहम रोल है। दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के खत्म होते ही भूषण कुमार अपने बड़े प्रोजेक्ट्स की शूरूआत करेंगे।

भूषण कुमार के मुताबिक लव रंजन ( Film Director Luv Ranjan ) और उनके दिमाग में 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है। वहीं सोनू के टीटू की स्वीटी को भी जल्द फ्रेंचाइजी में बदलने पर विचार किया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद इन दोनों ही फिल्मों पर यह एक बड़ी मुहार लगने जा रही है। इन दिनों ही फिल्मों की बात करें तो ये दोनों ही रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दोनों ही फिल्मों में कॉमेडी थी लेकिन कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत थी। लेकिन आने वाले समय में जल्द पता चलेगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है।