
Ajay Devgan and Ravi Krishan Tweet For Sonu Sood
नई दिल्ली। यह बात तो हम सब जानते हैं कि महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का सबसे बुरा असर प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) और गरीब वर्ग ( Poor class ) पर पड़ा है। वहीं अचानक से सरकार की तरफ से लॉकडाउन ( Lockdown ) की घोषणा ने प्रवासी मजदूरों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood Helping Migrant Workers ) ने इस मुश्किल घड़ी में आगे आकर प्रवासी मजदूर और हर जरूरतमंद इंसान की मदद कर रहे हैं। जिसके चलते सभी लोग उन्हें गरीबों का मसीहा कहने लगे हैं। सोशल मीडिया भी सोनू सूद की जमकर तारीफ हो रही है। जहां कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Union Minister Smirti Irani ) ने सोनू की तारीफ की थी। वहीं अब अभिनेता अजय देवगन ( Ajay Devgan) और बीजेपी सासंद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ( Bjp MP And Superstar Ravi Krishan ) भी उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए।
एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgan Twitter ) ने ट्वीट करते हुए सोनू सूद की तारीफ में कहा कि 'प्रवासी मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने के कार्य कर रहे हैं। वह काफी काबिले तारीफ है। इस कार्य को करने के लिए आपको यूं ही ताकत मिलती रहे। सोनू। वहीं रवि किशन ( Ravi Krishan Twitter ) ने सोनू के लिए ट्विटर पर लिखा है कि 'यही सब रहता है दुनिया में।' यह दोनों ही ट्वीट सोशल मीडिया ( Tweet Viral On Social Media ) पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बता दें सोनू सूद 'घर भेजो' ( Ghar Bhejo ) योजना के तहत अब तक सोनू 12 हज़ार प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers Reached Home ) को घर भेज चुके हैं। वह यह कार्य अपनी दोस्त नीति गोयल ( Sonu Sood's Friend Neeti Goyal ) के साथ मिलकर कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के दिलों में सोनू के लिए प्यार होना कोई हैरानी की बात नहीं है। लॉकडाउन के बीच सोनू करीबन 20-20 घंटे फील्ड पर रहते हैं। वह सोशल मीडिया ( Sonu Active On Social Media ) पर भी खूब एक्टिव हैं। वह उनके ट्वीट पर कमेंट करने वालों हर शख्स को रिप्लाई ( Sonu Reply To Needy Person ) कर रहे हैं। मुसीबत में फंसे लोग भी खुलकर सोनू को अपनी परेशानियों को बताते हुए नज़र आ रहे हैं। यही वजह है कि सोनू सूद आज गरीबों के भगवान बन गए हैं।
Published on:
26 May 2020 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
