Actor Akshay Kumar Booked Flight Seats For Sister Alka Bhatia
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) इंडस्ट्री में फिट मैन ( Fit Man ) के नाम से काफी मशहूर हैं, लेकिन वह लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं, फिर चाहे वह किसानों की मदद करना ( Helping Farmers ) हो या फिर कोरोनावायरस पीड़ितों ( Helping Coronavirus people ) की मदद करना हो। अक्षय हमेशा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देते हैं। देश के साथ-साथ वह अपने परिवार की सुरक्षा ( Protect His Family ) का भी खास ध्यान रखते हैं। कोरोनावायरस से बहन को बचाने के लिए अक्षय ने ऐसा काम किया है। जिसे जानकर सब यही कहेंगे कि उन्हें भी अक्षय जैसा भाई मिले।
दरअसल, अक्षय की बहन अलका भाटिया ( Akshay's Sister Alka Bhatia ) अपने बच्चों संग मुंबई से दिल्ली ( Travel With Kids Mumbai To Delhi ) की ओर जा रही थी। बहन और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अक्षय ने मुंबई से दिल्ली जाने वाली पूरी फ्लाइट को बुक ( Akshay Booked All Seats ) कर लिया। इस फ्लाइट में बेहद ही कम लोग थे। जिसमें अक्षय की बहन ने बच्चों के साथ सुरक्षित सफर किया। बता दें इससे पहले भोपाल ( Bhopal ) के एक जाने-माने बिजनेसमैन ( Businessman ) ने भी अपनी बेटी और उसके बच्चों के लिए पूरी फ्लाइट बुक करा ली थी। जिससे वह सेफ घर पहुंच सकें।
बता दें लॉकडाउन के चौथे चरण ( Domestic Fligts Reopen in fourth lockdown ) में डोमेस्टिक फ्लाइट्स ( Domestic Filghts ) को शुरू कर दिया गया है। लेकिन देश में आज भी कोरोनावायरस का कहर जारी है। देश में लगातार संक्रमण से ग्रस्त लोगों के मामले सामने आते जा रहे हैं। इस वक्त 165799 लोगों कोविड-19 वायरस से ग्रस्त हैं। 4706 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 71105 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड ने कोरोनावायरस पर जीत हासिल कर ली है।
Published on:
30 May 2020 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
