scriptActor Amitabh Bachchan Shared Emotional Video On Rishi Kapoor | दोस्त Rishi Kapoor को याद कर Amitabh Bachchan का छलका दर्द, गुजरे जमाने को याद कर नम हुई आंखें | Patrika News

दोस्त Rishi Kapoor को याद कर Amitabh Bachchan का छलका दर्द, गुजरे जमाने को याद कर नम हुई आंखें

locationनई दिल्लीPublished: May 04, 2020 12:31:34 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • अभिनेता अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने दोस्त ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) को किया याद
  • वीडियो को शेयर कर गुजरे जमाने में बिताए पलों को किया याद

Amitabh Bachchan Miss His Best Friend Rishi Kapoor
Amitabh Bachchan Miss His Best Friend Rishi Kapoor

नई दिल्ली। बॉलीवुड में जैसे जय और वीरू ( Jai Veeru Friendship ) की दोस्ती अमर है। वैसे ही दिवंगत ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की दोस्ती भी है। अमिताभ और ऋषि कपूर के याराना के किस्से बॉलीवुड में काफी फेमस थे। इन दोंनों ही सितारों ने अमर अकबर एंथनी ( Amar Akbar Anthony ), अजूबा ( Ajooba ), कभी-कभी ( Kabhi-kabhi ) और 102 नॉट आउट ( 102 Not Out ) जैसी खूबसूरत फिल्मों में साथ काम किया है जिन्हें हमेशा याद किया जाता है। लेकिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया। इस खबर ने पूरी तरह से अमिताभ बच्चन को तोड़ दिया। उन्होंने उनके देहांत की खबर पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा-'वो चले गए...ऋषि कपूर चले गए...अभी उनका निधन हो गया.. मैं तबाह हो गया हूं।' उनके इन शब्दों को पढ़ उनके दर्द को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.