
परिवार संग बैठकर अरूण गोविल ने देखी रामायण
नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच जब से दूरदर्शन पर ‘रामायण’ ( Ramayana ) शुरू हुई है तब से सोशल मीडिया पर दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। सालों बाद भी लोगों के बीच इस प्रोग्राम का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच धारावाहिक 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल ( Arun Govil ) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही तस्वीर में अरूण गोविल अपने परिवार संग बैठकर ‘रामायण’ देखते हुए नज़र आ रहे हैं। उनका परिवार बड़े से सोफे पर टीवी के सामने बैठा हुआ है। तस्वीर में उनका पोता भी दिखाई दे रहा है। बता दें जब दूरदर्शन ने शो को फिर से प्रसारित करने का ऐलान किया था तब अरूण ने कहा था कि वो अपने पोते संग बैठकर इस कार्यक्रम को देखेंगे। अरूण गोविल की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि 'भगवान राम अपने आपको देख रहे हैं।'
View this post on InstagramA post shared by @Ramayana _video (@video_movieeee) on
बता दें 'रामायण' और 'महाभारत' के बाद अब शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) के सीरियल ‘सर्कस’ ( Circus ) को भी टेलीकास्ट करने की खबरें सामने आ रही हैं। साथ ही अब लोग ‘शक्तिमान’ ( Shaktimaan ) के प्रसारण को लेकर भी मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते घरों में बैठे लोग इन सभी नाटको के द्वारा अपनी यादों को ताज़ा करना चाहते हैं।
Published on:
31 Mar 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
