21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में जन्मा ये बॉलीवुड अभिनेता, जेलर बने तो हकीकत में जाना पड़ा जेल, वहीं से रचा ‘खेल’,कैदी करते थे ऐसी फरमाईशें

पाकिस्तान में जन्मे बॉलीवुड के पहले एक्टर जो हकीकत में गए जेल, वहीं से रचा 'खेल'....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 13, 2019

balraj sahni

balraj sahni

बॉलीवुड स्टार्स ना सिर्फ फिल्मों में जेल की हवा खाते हैं बल्कि हकीकत में भी उनका जेल से पुराना नाता रहा है। कई बॉलीवुड सितारें फिल्मी जेल के साथ-साथ असली जेल जा चुके हैं। आज हम उस स्टार के बारे में बात करेंगे जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन बॉलीवुड के नामचीन स्टार रहे हैं। वो फिल्मी पर्दे पर जेलर का किरदार निभाने के लिए तो जेल गए ही थे, लेकिन फिर हकीकत में भी उन्हें जेल जाना पड़ा था।

जेलर बनने के लिए जेल गए थे बलराज साहनी
दरअसल, के. आसिफ जेलर के रोल को प्रामाणिक बनाना चाहते थे, आसिफ ने शासन से इस बात की स्वीकृति हासिल कर ली कि उन्हें और जेलर का रोल निभाने वाले अभिनेता बलराज साहनी को रोज थोड़ा समय जेल में बिताने का मौका दिया जाए। बाद में हकीकत में भी बलराज को जेल जाना पड़ा। बलराज का असली नाम युद्धिष्ठिर साहनी है। शनिवार यानी 13 अप्रेल को बलराज साहनी की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।

'हलचल' में जेलर बने साहनी
बलराज का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। 13 अप्रेल 1973 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। दिलीप के कहने पर के. आसिफ ने बलराज को फिल्म `हलचल’ में एक अहम रोल दिया। वो फिल्म में जेलर बने।

जुलूस के दौरान गिफ्तार हुए थे साहनी
ये बात 1949 की है। संतोष के साथ बलराज की शादी को महज 15 दिन हुए थे। संतोष और बलराज उन दिनों बलवंत गार्गी के लिखे नाटक `सिग्नलमैन’ की तैयारियों में भी समय दे रहे थे। इसका निर्देशन खुद बलराज साहनी कर रहे थे। रिहर्सल के दौरान उन लोगों को एक दिन खबर मिली की परेल से कम्युनिस्ट पार्टी का जुलूस निकलने वाला है। वामपंथी विचारधारा के कट्टर समर्थक बलराज अपनी पत्नी के साथ उस जुलूस में शामिल हुए। जुलूस के कुछ दूर चलने के बाद हिंसा शुरू हो गई। कई लोगों के साथ बलराज साहनी भी गिरफ्तार कर लिए गए।

जेलर करते थे साहनी से तरह-तरह की फरमाइशें
दरअसल, बलराज साहनी जेल थे उस दौरान के. आसिफ ने पुलिस अधिकारियों से परमिशन ली की जिस दिन फिल्म की शूटिंग होगी तो बलराज को बाहर जाने दिया जाएगा। जब साहनी फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर जाते थे तो कैदी उनके तरह-तरह की फरमाईशें करते थे। उन्हें कैदी कहते थे कि जब आप बाहर जाओ तो दांत का मंजन, खुशबूदार तेल, बीड़ी, खास ब्रांड की सिगरेट और दिलीप कुमार और नरगिस की तस्वीर लेकर आना। उस बलराज ने करीब तीन महीने जेल में रह कर ही फिल्म 'हलचल' की शूटिंग में हिस्सा लिया।