24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

84 वर्षीय Dharmendra को लगा 34 वर्षीय Sushant Singh की मौत का गहरा सदमा, दुख बयां करते हुए बोले-‘मैं जानता हूं…!’

34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh rajput ) से 84 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र ( Dharmendra ) सदमे में। लिखा, मैं जानता हूं यह प्यारी खूबसूरत फिल्मी दुनिया बेहद क्रूर है...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 16, 2020

sushant singh rajput commted sucide

sushant singh rajput commted sucide

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Committed Suicide ) के सुसाइड करने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन के बाद नेपोटिज्म और काम के लिए बैन करने को लेकर तिखी बहस छिड़ गई है। लोग सुशांत ( Sushant Singh Rajput Death ) के आत्महत्या करने के बाद सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ सुशांत ( Sushant Singh Rajput ) की चर्चा हो रही है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सुशांत की मौत के गम में डूबा है। इस घटना से 84 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ( Dharmendra ) को गहरा सदमा लगा है।

अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जरिए अपना दर्द बयां करते हुए सुशांत के बारे में लिखा, 'प्यारे सुशांत, ना फिल्म देखी ना कभी तुमसे मिला...पर तुम्हारे अचानक चले जाने से बड़ा सदमा लगा। यह प्यारी खूबसूरत फिल्मी दुनिया बेहद क्रूर है। मैं तुम्हारा असहनीय कष्ट महसूस कर रहा हूं। मैं आपके परिवार और दोस्तों का दुख समझ सकता हूं।'

धर्मेंद्र से पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक भावुक पोस्ट लिख सुशांत की आत्महत्या पर दुख जताया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में सुशांत से मुलाकात का जिक्र किया,''क्यों..क्यों...क्यों... क्यों' सुशांत सिंह राजपूत क्यों? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप प्रतिभाशाली अभिनेता थे। बेहतरीन दिमाग... बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए... क्यों ? उनका काम बहुत शानदार था, दिमाग उससे भी ज्यादा बेहतरीन था।'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। उनके मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों एक टैलेंटे अभिनेता महज 34 साल की उम्र में अपने आपको खत्म कर लिया। क्या वे काम की वजह से डिप्रेशन से थे या फिर अपनी लव लाइफ को लेेकर। हालांकि, अभी जांच कर रही पुलिस टीम किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि सुशांत ने क्यों सुसाइड किया। पुलिस उनके परिवार और उनके क्लोज लोगों के बयान दर्ज करने के साथ ही जांच में जुटी है।