नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ( Dharmendra ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन कोई ना पोस्ट अपने फैंस संग शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह अपने फॉर्म हाउस पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ लोग भी हैं। जो काफी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं।
धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं उनके आस-पास कुछ लोग काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र लोगों संग बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि 'हम काम करते हुए इसी तरह मस्ती करते हैं। दयालु इंसान बने। इसी के आगे धर्मेंद्र लिखते हैं कि बिला मजहब ओ मिलात हो जाओ। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं। ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों। सभी को ढेर सारा प्यार।'
आपको बता दें इससे पहले धर्मेंद्र ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह काफी उदास दिखाई दिए थे। दरअसल, धर्मेंद्र के एक फैन उनके लिए एक वीडियो बनाया था। जिसे अभिनेता ने शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कहा था कि 'सुमैला, इस बे-जा चाहत का हकदार मैं नहीं, मासूमियत है आप सबकी, हंसता हूं हंसाता हूं, मगर उदास रहता हूं। इस उम्र में कर के बे-दाखिल मुझे मेरी धरती से, दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने।' अभिनेता का यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था।
Published on:
26 Feb 2021 10:43 am