
actor dino morea will come back with
लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब एक्टर डिनो मोरिया अपनी सेकंड प्रोडेक्शन फिल्म के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। यह फिल्म एक सोशल सटायर होगी। इससे पहले उन्होंने 'जिस्म 2' को को-प्रॉड्यूस किया था।
डिनो इस सोशल सटायर को जूनो चोपड़ा के साथ को-प्रॉड्यूस करेंगे। यह फिल्म आने वाले तीन महीने में शुरू होगी। इस डेवलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर सतराम रमानी करेंगे जिन्होंने 'जिस्म 2', 'जय हो' और 'फ्रीकी अली' जैसी फिल्मो में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।
'सूत्र के मुताबिक, 'फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक छोटे शहर की होगी और यह पुरुष जनसंख्या के मुद्दे को उठाएगी। फिलहाल सतराम लोकेशन्स की तलाश कर रहे हैं।'
अब तक यह तय नहीं है कि फिल्म में डिनो खुद भी नजर आएंगे या नहीं, सूत्रों से पता चला है की डिनो एक और प्रॉडक्शन की तैयार में हैं और इसकी कास्ट का वह भी हिस्सा बन सकते है|
Published on:
18 Feb 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
