Actor Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Stays His Home
नई दिल्ली। जैसा कि हम कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) ने शादी के 13 साल बाद पत्नी सुजैन खान ( Sussanne Khan ) से 2013 में तलाक ले लिया था। तलाक ( Separate With Each Other ) के बाद दोनों की काफी समय तक अलग रह रहे थे। लेकिन इन दिनों लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच अलग हो चुके ऋतिक और सुजैन ( Together Hrithik And Sussanne ) एक बार फिर से एक ही घर में रह रहे हैं। दोनों ही बच्चें रेहान ( Son Rehan ) और रिदान ( Redan ) के साथ समय बीता रहे हैं। ऋतिक आए दिन अपने सोशल मीडिया पर क्वारंटाइन ( Quarantine ) के दरमियां परिवार संग बीता रहे समय वक्त की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
कुछ समय पहले ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ( Hritik Ex Wife Sussanne ) ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। यह तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ( Sussanne Instagram ) पर अपलोड की है। तस्वीरों में ऋतिक अपने घर के बाहर का नजारा दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने तस्वीर की लोकेशन को भी शेयर किया है। यह तस्वीर महाराष्ट्र के जुहू बीच ( Maharashtra Juhu Beach ) की है। फोटो को सुजैन ने बड़ा ही मजाकिया कैप्शन लिखा है। सुजैन लिखती है कि 'एक और ब्रेंकिग न्यूज पर, जीवनकाल में एक बार, तटों पर कबूतर सम्मेलन कल अच्छी तरह से चला।'
View this post on InstagramA post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on
सुजैन द्वार इस तस्वीर पर नज़र डालें तो फोटो ने में सुजैन काम में व्यस्त ( Sussanne Busy In Her Work ) नज़र आ रही हैं। उनके सामने एक बड़ी सी फाइल और कई सारे पेपर रखे हुए हैं। खूबसूरत अंदाज में बैठी सुजैन पेपर पर कुछ लिखती हुई दिखाई दे रही हैं। अब इस तस्वीर के कैप्शन में सुजैन ने अपने एक्स हसबैंड के घर को अपा टेम्पररी ( Sussanne Temporary House ) घर बताया है। जिसमें उन्हें ऑफिस वाली जगह काफी पसंद है। इन तस्वीरों के साथ सुजैन बताया है कि वह अपनी जिंदगी में अपने बच्चों के साथ समय बीताने के अलावा अपनी जिंदगी में भी रोज़ कुछ ना कुछ नया सीखती और करती हैं।
Published on:
28 May 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
