John Mrunal New Song Is Out
नई दिल्ली। फिल्म बाटला हाउस ( Batla House ) की जोड़ी जॉन अब्राहम ( John abraham) और मृणाल ठाकुर ( Mrunal Thakur ) फिर साथ नज़र आए। गुरुवार के दिन इस खूबसूरत जोड़ी का नया गाना 'गल्ला गोरियां' ( Gallan Goriyan ) यूट्यब पर रिलीज़ हुआ। इस गाने में मृणाल जॉन के साथ फर्ल्ट करती हुईं नज़र आ रही हैं। मैरिज फंक्शन ( Marriage Function ) में मृणाल ठाकुर खूब डांस ( Mrunal Dance ) करती हुई जॉन को लुभा हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं जॉन भी मृणाल के नखरे देखते हुए उनसे इम्प्रैस हो जाते हैं। दोनों की ही आंखों में शादी के सपने तक बुनने लगते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Mrunal Thakur (@mrunalofficial2016) on
'गल्ला गोरियां' ( Gallan Goriyan Song) सॉन्ग में जॉन और मृणाल के लुक ( John Mrunal look ) की बात करें तो एक्ट्रेस ग्रीन रंग के लंहगा और चुन्नी ( Green Ethnic outfit ) में नज़र आईं। वहीं जॉन ब्लैक कलर की शेरवानी ( Black sherwani ) में दिखाई दिए। लेकिन इस गाने की खास बात यह भी है कि गाने में सबका ध्यान खींचते हैं डब्बू अंकल ( Dabbu uncle )। रातों ही रात सोशल मीडिया पर अपने बिंदास डांस की वजह से संसेशन ( Social media sensation ) बने संजीव श्रीवास्तव ( sanjeev shrivastava ) की झलक भी आपको इस गाने में देखने को मिलेगी। जो मृणाल के साथ डीजे पर जमकर ठुमके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।
खूबसूरत गाने 'गल्ला गोरियां' को सिंगर ध्वनि भानुशाली ( Dhavni Bhanushali ) ने ताज ( Taz ) संग आवाज़ दी है। गाने के लिरिक्स कुमार और ताज ( Kumar and taz ) ने लिखे हैं। बीते दिन यूट्यूब पर रिलीज़ हुए गाने को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने पर अब तक 12 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों की तरफ से गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
Published on:
12 Jun 2020 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
