एक्टर करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra ) ने बेटी संग शेयर की क्यूट तस्वीर कैप्शन में जाहिर की फिर से पिता बनने की खुशी पत्नी टीजे सिद्धू ( Teejay Sidhu ) के कमेंट ने खींचा लोगों का ध्यान
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra ) हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। यह उनकी तीसरी बेटी है। अक्सर करणवीर बोहरा को बेटी संग खूबसूरत पल बीताते हुए देखा गया है। करणवीर अक्सर बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नन्ही परी संग एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा मैसेज भी लिखा है। लेकिन खास बात यह है कि इस पोस्ट पर उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने बड़ा ही मजाकिया कमेंट किया है।
एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Karanvir bohra ) पर बेटी संग फोटो शेयर की है। इस तस्वीर पर वह बेटी संग लाड लड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी बेटी ने उनकी उंगली पकड़ी हुई है। फोटो को शेयर करते हुए करणवीर लिखते हैं कि- ‘उसके छोटे हाथ उनके दिल को चुरा लेते हैं और उसके छोटे पैर साथ में भागते हैं। क्या करें उनका जो हाल है, रात दिन उन्हें उसका ही ख्याल है।' पति का पोस्ट देखते ही उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ( Teejay Sidhu ) ने भी मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘जब एक दिन वह बड़ी हो जाएगी तो वह उनके क्रेडिट कार्ड लेकर चली जाएगी।' टीजे का यह कमेंट सभी काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बतातें चलें कि करणवीर की पहले दो जुड़वा बेटियां हुई थीं। वहीं इस बार उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने कनाडा में बच्ची को जन्म दिया है। वहीं जब करणवीर बेटी को लेकर घर आ आ रहे थे। तब उनकी एक वीडियो सामने आई थी। जिसमें वह बेटी को लेकर खुशी में नाचते हुए नज़र आए। बच्ची के जन्म के बाद से उनके घर में रौनक बढ़ गई है। टीजे और करणवीर बच्चों के साथ अक्सर कई नई चीज़े करते हुए दिखाई देते हैं।