Actor Pakanj Tripathi Became Emotional During The Shooting Of Kaagaz
नई दिल्ली। ज़ी5 द्वारा हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'कागज़' ( Kaagaz Trailer ) का ट्रेलर जारी किया गया है, जो एक सच्ची कहानी से प्रेरित है और मुख्य भूमिका में पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) हैं। फिल्म में एक ऐसे शख्स का सफर दिखाया गया है, जिसकी मौत का झूठा ढोंग रचा जाता है और उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसके रिश्तेदारों द्वारा झूठे दस्तावेज बनवाए जाते है। कहानी में यह बताया गया है कि कैसे पंकज उर्फ लाल सिंह ( Laal Singh ) सरकार और अधिकारियों को यह साबित करने की कोशिश करता है कि वह हकीकत में जीवित है।
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की शूटिंग और सेट की बात करते हुए अभिनेता पंकज ने बताया कि, “यह एक अच्छा अनुभव था। वह सीतापुर, बिस्वा कंदूनी के पास शूटिंग कर रहे थे। वह रोजाना 60 से 70 किलोमीटर का सफ़र करते थे।" वह आगे कहते हैं, "रास्ते में, मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हुआ करता था क्योंकि मुझे ऐसा लगता था कि जैसे मैं अपने गाँव जा रहा हूँ। मैंने कुछ फॉर्म-फ्रेश सब्जियाँ भी खरीदीं और अपने लिए खाना भी तैयार किया। यही नहीं, खेत में ट्रैक्टरों को देखने के बाद, बीते दिनों की यादें ताज़ा हो गई।"
'कागज़' एक प्रमुख अभिनेता के रूप में पंकज त्रिपाठी की पहली फिल्म है। सलमान खान प्रोडक्शंस ( Salman Khan Production ) द्वारा निर्मित और सतीश कौशिक ( Satish Kaushik ) द्वारा निर्देशित है, जो फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं। आपको बता दें 'कागज़’ 7 जनवरी 2021 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Published on:
05 Jan 2021 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
