17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश से लौटे ‘बाहुबली’ प्रभास, खुद को किया कैद, सता रहा यह डर

प्रभास और पूजा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्जिया गए हुए थे।

2 min read
Google source verification
Prabhas

Prabhas

कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। बॉलीवुड कलाकार वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। सभी स्टार्स ने खुद को घर में सेल्फ आइसोलेशन में रख रखा है। अब 'बाहुबली' फेम प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी खुद को सबसे अलग-थलग कर लिया है। दरअसल प्रभास और पूजा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्जिया गए हुए थे। वापस लौटने के बाद वो सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी।

प्रभास ने अपनी पोस्ट में लिखा,'विदेश में शूटिंग कर सुरक्षित वापस आ गया हूं। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मैंने सेल्फ क्वारंटाइन में जाने का फैसला किया है। आशा करता हूं कि आप लोग भी इसके बचाव में कोई सुरक्षित ऊपाय कर रहे होंगे।'

इससे पहले प्रभास ने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस को लेकर लिखा था,'यह कठिन स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुरक्षा चुनौती है, लेकिन याद रखें कि हम में से हर किसी को इस कोरोनो वायरस महामारी पर जीत हासिल करने के लिए एक भूमिका निभानी है। कुछ सावधानियां बरतनें और गलत जानकारी से दूर रहने से हमें इस महामारी की वृद्धि पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।'