
Actor Prakash Raj Tweet On Sushant Singh Rajput Suicide
नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत से बॉलीवुड में एक घमासान युद्ध छिड़ गया है। नेपोटिज्म ( Nepotism ) को लेकर कई कलाकार अब खुलकर सामने आकर बोलने लगे हैं। यही नहीं कई कलाकर तो खुद का एक्सपीरियंस ( Celebs Shared Experience ) भी शेयर कर बता रहे हैं कि कैसे इंडस्ट्री उनसे मुंह मोड़ लेती है। लेकिन फिर भी वह सबके साथ सर्वाइव करते हैं। इस बीच अभिनेता प्रकाश राज ( Prakash Raj ) ने सुशांत के देहांत पर शोक जताते हुए एक वीडियो ( Shared Sushant Video ) शेयर किया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह वीडियो सुशांत का है। जिसमें वह एक अवॉर्ड शो में नेपोटिज्म ( Sushant spoke on nepotism ) के बारें में बता करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में सुशांत कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'नेपोटिज्म हर जगह है। आप इसका कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर आप टैलेंटेड कलाकारों को प्रोत्साहन नहीं बढ़ाएंगे तो परेशानी हो सकती है। एक दिन ऐसा आएगा जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री का बनाया गया स्ट्रक्चर ही खत्म हो जाएगा।' इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा कि 'वह भी नेपोटिज्म से होकर गुज़रे हैं। वह इस इंडस्ट्री में सर्वाइव कर गए। मेरे घाव मेरे मांस से गहरे हैं लेकिन यह बच्चा सुशांत सिंह राजपूत यह सब सहन नहीं कर पाया।' उन्होंने लोगों ने पूछते हुए लिखा 'क्या हम वास्तव में खड़े होंगे और ऐसे सपनों को मरने नहीं देंगे? उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।'
बता दें सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में अब एक के बाद एक कई खुलासे होते जा रहे हैं। पटना में पहला केस दर्ज ( Case File ) हो चुका है जिसमें करण जौहर ( Karan Johar ), सलमान खान ( Salman Khan ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) और संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) संग कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आज मुंबई पुलिस थाने ( Mumbai police station ) में सुशांत की गर्लफ्रेंड रीया चक्रवाती ( Rhea chakraborty ) अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं।
Published on:
18 Jun 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
