Actor Pulkit Samrat Web Series Taish Teaser Is Out
नई दिल्ली। जल्द ही दर्शकों को रियल लाइफ जोड़ी अभिनेता पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा की एक साथ रील लाइफ में दिखाई देने वाले हैं। दरअसल, अपकमिंग फिल्म तैश का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। जिसकी वजह से दोनों के ही खूब चर्चे हो रहे हैं। यह फिल्म इंटेंस ड्रामा पर आधारित है। जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। खास बात यह भी एक फिल्म में पुलकित का लुक और अंदाज उनकी तमाम फिल्मों से काफी हटकर दिखाई दे रहा है। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म 'तैश' के टीजर की बात करें तो कुछ सीन्स शादी के दिखाए गए हैं। शुरूआत में आपको पद्मावत फेम एक्टर जिम सर्भ डायलॉग बोलते हुए दिखाई देंगे। जिसके बाद पुलकित और बाकी एक्ट्रेस को दिखाया जाता है। टीजर में कुछ शादी के सीन्स की झलक भी देखने को मिलती है। फिल्म में एक्शन का भी हाई डोज देखने को मिल रहा है। टीजर में एक्ट्रेस कृति खरबंदा हर्षवर्धन संग रोमांस करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। संजीदा शेख भी इसमें दिखाई दीं।
आपको बता दें खास यह भी है कि तैश को फिल्म और सीरीज़ दोनों में रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को अगर डिटेल में देखना है तो वह वेब सीरीज देख सकते हैं और अगर वह फिल्म देखना चाहते हैं तो वह भी आसानी से देख सकते हैं। 'तैश' फिल्म के निर्देशक Bejoy Nambiar हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 29 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। टीजर देखने के बाद फैंस का भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। सभी बस सीरीज़ के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें तैश के निर्देशक पहले फिल्म वजीर में भी काम कर चुके हैं। जिसमें सदी के महानायक अमतिभा बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।
Published on:
11 Oct 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
