
Actor R Madhavan Corona Positive
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस का कहर देखने को मिल रहा है। आम से लेकर खास तक महामारी के चपेट में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोज़ाना कोरोना के कई नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार भी महामारी के बेकाबू होने पर चितिंत दिखाई दे रही हैं। वहीं इस बीच बॉलीवुड पर भी कोरोना का सकंट देखने को मिल रहा है। कई अभिनेता और अभिनेत्रियां महामारी की चपेट में आ चुकी हैं। इस बीच एक्टर आर माधवन को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें उनके कोविड पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है।
आर माधवन का ट्वीट
दरअसल, अभिनेता ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने खुद की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के बारें में जानकारी दी है। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए थ्री इडियट्स की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उनके संग आमिर खान नज़र आ रहे हैं। साथ ही लिखा है कि 'फरहान को रैंचो और वायरल को फॉलो करना होगा। लेकिन इस बार यह ज्यादा खतरनाक कैचअप है। लेकिन ऑल इज वेल और कोरोना भी जल्द ठीक हो जाएगा। वहीं अभिनेता ने अपने तीसरे पार्टनर राजू को याद करते हुए कहा है कि वह नहीं चाहते कि इस जगह पर उनके साथ राजू हो। आर माधवन ने अपने फैंस को धन्यवाद कहते हुए उन्हें खुद के ठीक होने की खबर भी दी।'
आमिर खान भी हुए कोरोना पॉजिटिव
बीते दिन यानी कि बुधवार को खबर सामने आई कि एक्टर आमिर खान भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद अभिनेता ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। खबरों के मुताबिक आमिर ने अपने घर के पूरे स्टाफ को आराम करने की सलाह दी है। साथ ही सारी सावधानी बरतने की भी बात कही है। एक्टर ने जल्द ठीक होकर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने की बात भी कही है।
थ्री इडियट्स में आमिर खान संग आए थे नज़र
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'थ्री इडियट्स' बनाई थी। फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। फिल्म में तीनों ही कॉलेज स्टूडेंट के रूप में दिखाई दिए थे। तीनों की दोस्ती ने दर्शकों की आंखें नम और दिल छू लिया था। फिल्म में माधवन फरहान, आमिर रैंचों और शरमान राजू के किरदार में नज़र आए थे। फिल्म में एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी नज़र आई थीं। जो आमिर के अपोजिट थीं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थ।
Published on:
25 Mar 2021 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
