
Actor Rahul Roy film The Walk
नई दिल्ली। 90 के दशक की फिल्म आशिकी (Aashiqui )उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक थी इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक इतने चर्चित हुए थे कि हर जुंबा पर इस फिल्म की चर्चा सुनने को मिल रही थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आए एक्टर राहुल रॉय (Aashiqui Actor Rahul Roy) ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। उनका हेयर स्टाइल फैंस को इतना पसंद आया था कि हर लोग इसी हेयर स्टाइल को रखना पसंद करने लगे थे। अभी हाल ही में इस एक्टर (Actor Rahul Roy video viral)का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पुलिसकर्मी से पीटते नजर आ रहे हैं। राहुल रॉय (Rahul Roy pics) की इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स हैरान हो गए हैं। कि आखिर किन कारणों से राहुल रॉय के पीछे पुलिस लगी हुई है। लेकिन अब हम आपको बता रहे है इस फोटो की हकीकत क्या है
View this post on InstagramThe walk ... dir Nitin Gupta neole films ❤️❤️proud of the teams effort
A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on
'आशिकी (Aashiqui)' फेम एक्टर राहुल रॉय (Actor Rahul Roy film The Walk) ने अभी हाल ही में अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'द वॉक...डायरेक्टर नितिन गुप्ता, नियोल फिल्म्स...टीम एफर्ट पर मुझे गर्व है।' बता दे कि राहुल रॉय जल्द ही फिल्म 'द वॉक' में नजर आने वाले है जो प्रवासी श्रमिकों की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। राहुल रॉय प्रवासी मजदूरों की जिंदगी के बारे में बता रहे हैं।
View this post on InstagramAmerican stroke networks ..Dir Nitin Gupta ..thank you ❤️❤️🙏🏻🙏🏻 a story that needs to be told
A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on
बता दे कि राहुल रॉय (Rahul Roy) 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से रातों रात सुपरस्टार बने थे। इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद ही सराहा गया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद राहुल रॉय बॉलीवुड में बहुत कमाल नहीं कर सके. लेकिन बिग बॉस का सीजन वन जीतकर क बार वो फिर सुर्खियों में छा गए थे। अब काफी लंबे समय के बाद वो इस फिल्म के साथ वह अपने फैन्स को एंटरटेन करने आ रहे हैं।
Updated on:
15 Aug 2020 09:18 pm
Published on:
15 Aug 2020 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
