16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के जानें मानें एक्टर Rahul Roy की ‘पुलिसकर्मी’ ने की बेरहमी से पीटाई, जानें इसके पीछे की सच्चाई!

राहुल रॉय(Rahul Roy) ने शेयर की फोटो इस अंदाज में आए नजर

2 min read
Google source verification
Actor Rahul Roy film The Walk

Actor Rahul Roy film The Walk

नई दिल्ली। 90 के दशक की फिल्म आशिकी (Aashiqui )उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक थी इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक इतने चर्चित हुए थे कि हर जुंबा पर इस फिल्म की चर्चा सुनने को मिल रही थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आए एक्टर राहुल रॉय (Aashiqui Actor Rahul Roy) ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। उनका हेयर स्टाइल फैंस को इतना पसंद आया था कि हर लोग इसी हेयर स्टाइल को रखना पसंद करने लगे थे। अभी हाल ही में इस एक्टर (Actor Rahul Roy video viral)का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पुलिसकर्मी से पीटते नजर आ रहे हैं। राहुल रॉय (Rahul Roy pics) की इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स हैरान हो गए हैं। कि आखिर किन कारणों से राहुल रॉय के पीछे पुलिस लगी हुई है। लेकिन अब हम आपको बता रहे है इस फोटो की हकीकत क्या है

'आशिकी (Aashiqui)' फेम एक्टर राहुल रॉय (Actor Rahul Roy film The Walk) ने अभी हाल ही में अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'द वॉक...डायरेक्टर नितिन गुप्ता, नियोल फिल्म्स...टीम एफर्ट पर मुझे गर्व है।' बता दे कि राहुल रॉय जल्द ही फिल्म 'द वॉक' में नजर आने वाले है जो प्रवासी श्रमिकों की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। राहुल रॉय प्रवासी मजदूरों की जिंदगी के बारे में बता रहे हैं।

बता दे कि राहुल रॉय (Rahul Roy) 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से रातों रात सुपरस्टार बने थे। इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद ही सराहा गया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद राहुल रॉय बॉलीवुड में बहुत कमाल नहीं कर सके. लेकिन बिग बॉस का सीजन वन जीतकर क बार वो फिर सुर्खियों में छा गए थे। अब काफी लंबे समय के बाद वो इस फिल्म के साथ वह अपने फैन्स को एंटरटेन करने आ रहे हैं।