
ranbir kapoor and deepika padukone
वैसे तो हम सब जानते हैं की अब दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के बीच दोस्ती के अलावा और कुछ नहीं है पर जो भी कहें दोनों आज भी जब साथ दिखाई देते हैं तो ऐसा ही लगता है की ये एक दूसरे के लिए बने हैं।
बता दें आजकल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर और दीपिका ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। ये उन्हीं पुरानी दिनों का इंटरव्यू है जब दीपिका और रणबीर का प्यार सांतवे आसमान पर था।
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
ऐसे हुई थी प्यार की शुरुवात
उस इंटरव्यू में दीपिका ने बताया की ये उस टाइम की बात है जब दोनों ने अपने करियर की शुरुवात ही की थी। उस वक्त दीपिका और रणबीर फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रहे थे। तब तक रणबीर और दीपिका ने बस एक दूसरे का नाम ही सुना था। उस वक्त सबसे खास बात यह थी की दोनों के मेकअप आर्टिस्ट भरत और डोरिस ही थे।
एक दिन डोरिस ने दीपिका से कहा की रणबीर कपूर बहुत अच्छा लड़का है और दोनों को एक दूसरे से मिलना चाहिए।
और एक दिन अचानक ही डोरिस ने रणबीर को बुला लिया और उन्हें एक दूसरे से बात करने के लिए कहा। बस वहीं पहली बार दीपिका और रणबीर ने एक-दूसरे से बात की और नंबर एक्सचेंज किए।
इसके कुछ टाइम बाद जुलाई 2007 में दीपिका और रणबीर लंच के लिए गए और उन्होंने पूरा दिन साथ बिताया। इस दिन के बाद वे एक दूसरे के और क्लोज आने लगे और उनकी मुलाकातें शुरू हो गई। उन्होंने एक साथ पहली बार मिस्टर बीन फिल्म देखी थी। फिर तो हर रोमांटिक कपल की तरह दीपिका और रणबीर लॉन्ग ड्राइव पर जाने लगे। दीपिका पादुकोण ने बताया की 23 फरवरी 2008 को वो लोग अपनी पहली डेट पर गए।
इसके बाद रणबीर ने बताया की उन्हें आज भी याद है कि दीपिका ने सफेद लिनेन पेंट पहनी हुई थी और बालों का बन बनाया हुआ था। इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उन्हें दीपिका की पोजिटिव सोच काफी पसंद है।
खेर ये सब तो अब पुरानी बाते हैं अब दोनों ही एक्टर्स अपने करियर और लाइफ में काफी आगे बड़ चुके हैं। अब
दीपिका रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं और रणबीर कपूर सिंगल हैं। उम्मीद करते हैं की दीपिका और रणवीर सिंह की जोड़ी अब ऐसे ही बनी रहे साथ ही रणबीर कपूर को जल्द ही उनका नया लाइफ पार्टनर मिले।
Published on:
25 Aug 2017 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
