
कपिल शर्मा की बेटी की फोटो पर रणवीर सिंह ने किया कमेंट
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पिता बनने की खुशी पूरा देश मानना रहा है। बीते दिन कपिल शर्मा ने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते हुए बेटी का नाम भी बताया। कपिल शर्मा ने अपनी बेटी का नाम 'अनायरा शर्मा' (Anayra Sharma) रखा है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल सी मच गई। कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- Meet Our piece of heart “ Anayra Sharma” #gratitude । इस पोस्ट के बाद कपिल शर्मा को बधाइयों से बाहर आ गई है।
View this post on InstagramMeet our piece of heart “Anayra Sharma” ❤️ 🙏 #gratitude
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on
कपिल शर्मा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranvir Singh) ने कहा 'ओए यार कपल.' उनके इस कमेंट को खूब लाइक किया गया। लेकिन तभी फैन्स के दिलों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पेरेंट्स बनने को लेकर सवाल पैदा हो गया। एक फैन ने रणवीर सिंह के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'रणवीर सिंह हमें भी खुशखबरी सुननी है आपकी और दीपिका पादुकोण मैम की तरफ से...' इस तरह फैन्स ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फैमिली प्लानिंग के बारे में जानने की कोशिश की।
आपको बता दें कि आजकल दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'छपाक' (chaapak) मे काफी बिजी हैं। तो दूसरी तरफ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी आने वाली फिल्म ‘83’ में बिजी है। वैसे देखा जाए तो ‘83’ दीपिका और रणवीर सिंह के लिए काफी स्पेशल मूवी है। इस मूवी शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ दिखाई देने वाले हैं।
Published on:
16 Jan 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
