29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म मुद्दे पर Ranvir Shorey-Anurag Kashyap आपस में भीड़े, जमकर ट्रोल हुए डायरेक्टर

सुशांत सिंह राजूपत की मौत ( Sushant Singh Rajput Death ) के बाद गरमाया नेपोटिज्म ( Nepotism Topic ) का मुद्दा सोशल मीडिया पर एक्टर रणवीर शौरी ( Ranvir Shorey ) संग डायरेक्टर अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) की हुई बहस

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jul 21, 2020

Actor Ranvir Shorey And Anurag Kashyap Tweet On Nepotism It Goes Viral

Actor Ranvir Shorey And Anurag Kashyap Tweet On Nepotism It Goes Viral

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की मौत ( Sushant Singh Rajput Death ) के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर खूब ( Nepotism topic ) चर्चा हो रही है। इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म के जाल को लेकर कई बड़ी हस्तियां अलग-अलग अंदाज में अपना पक्ष रखते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut Raised Vocie Against Nepotism ) ने नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स के बारें में खुलकर बात की थी। जिसका जवाब आज हिंदी सिनेमा जगत के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ( Director Anurag Kashyap ) ने दिया है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें बताया कि 'लोग उनका इस्तेमाल कर ( People used her ) रहे हैं।' जिसके बाद अनुराग के इस कमेंट के बाद कंगना की टीम ने उन्हें 'मिनी महेश भट्ट' ( Kangana Team Call him Mini Mahesh Bhatt ) कहना शुरू कर दिया। अब इस पूरे मामले में अभिनेता रणवीर शौरी भी शामिल हो गए हैं। जिसके बाद से ट्विटर पर ट्वीट की बारिश होनी लगी है।

पूरे मुद्दे को देखते हुए कुछ समय पहले ही एक्टर रणवीर शौरी ( Actor Ranvir Shorey Tweet ) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- 'बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से फिल्मी योद्धा अब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के चापलूस ( Film warriors have now become mainstream Bollywood sycophants ) बन गए हैं। ये वो लोग हैं जो हर वक्त लोगों की अटेंशन पाने के लिए सिस्टम के बारे में बेबाकी से बातें करते थे, लेकिन सिर्फ तब तक, जब तक इन्हें बॉलीवुड में एंट्री ( Bollywood entry ) नहीं मिली थी। ये कुछ ज्यादा ही पाखंड नहीं है'? अभिनेता का यह ट्वीट पढ़ अनुराग खुद ( Anurag Kashyap Replied to Ranvir ) को रोक नहीं पाए और तुरंत इसका जवाब देते हुए लिखा- 'क्या वाकई तुम ऐसा सोचते हो रणवीर? अगर हां तो इसे एक्सप्लेन करना। इस बारे में ठीक से बताना कि तुम क्या कहना चाहते हो? और कौन किसका चापलूस बना है'?

वाद विवाद का सिलसिला यहीं नहीं थमा। अनुराग का कमेंट पढ़ रणवीर शौरी ( Ranvir comment to anurag kashyap tweet ) भी झट से बोले- 'मैं जो कहता हूं, सोच समझ कर ही कहता हूं। मैं पहले ही सब लिख चुका हूं। मैं दूसरों पर कीचड़ उछालने के पक्ष में नहीं हूं। मैं बस लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि वो कहां से आए हैं।' रणवीर शौरी और अनुराग कश्यप ( Ranvir Shorey Anurag Kashyap ) के बीच चल रही इस बहस ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। जिसके बाद अनुराग अपने ट्वीट्स की वजह से खूब ( Anurag Kashyap Troll After His Comment ) ट्रोल किए जा रहे हैं। बता दें अनुराग पहले ही कंगना को किए ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे।