scriptथालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए, हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ़ टुकड़े, ‘थाली’ वाले बयान पर रणवीर शौरी का ट्वीट | actor Ranvir Shorey tweet on Jaya Bachchan thali statement | Patrika News

थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए, हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ़ टुकड़े, ‘थाली’ वाले बयान पर रणवीर शौरी का ट्वीट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2020 02:21:02 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

कुछ स्टार्स जहां जया बच्चन के समर्थन में आए तो वहीं कुछ स्टार्स को उनका ये बयान पसंद नहीं आया। एक्टर रणवीर शौरी ने भी जया बच्चन पर निशाना साधा है।

Ranvir Shorey Tweet

Ranvir Shorey Tweet

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट चुकी है। कंगना रनौत और रवि किशन समेत कई लोगों ने ड्रग्स को लेकर इंडस्ट्री पर सवाल उठाए। जिसके बाद एक्ट्रेस व समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने पलटवार करते हुए कहा था कि कुछ लोगों के कारण पूरी इंडस्ट्री की छवि को खराब नहीं कर सकते। इसके बाद जया बच्चन ने कहा था कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जिसके बाद से जया बच्चन का थाली वाला बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कुछ स्टार्स जहां जया बच्चन के समर्थन में आए तो वहीं कुछ स्टार्स को उनका ये बयान पसंद नहीं आया। एक्टर रणवीर शौरी ने भी जया बच्चन पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने जया बच्चन का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि हम जैसे पर सिर्फ टुकड़े फेंके जाते हैं। रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ़ टुकड़े।अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।”
https://twitter.com/RanvirShorey/status/1306234667557818370?ref_src=twsrc%5Etfw
सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। एक यूजर ने रणवीर शौरी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘बिल्कुल सहमत हूं आपसे और आपकी इस हिम्मत को सलाम की आपने आगे आकर इसको स्वीकारा, भगवान आपको तरक्की से और खुद को बॉलीवुड का भगवान समझने वालो से बचाए।’
आपको बता दें कि जया बच्चन ने कहा था कि, ‘कुछ लोगों के कारण आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को खराब नहीं कर सकते हैं। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला।’ इसके बाद जया बच्चन ने कहा, ‘जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ जया बच्चन ने ये बात एक्टर व भाजपा सांसद रवि किशन के भाषण के बाद कही थी। रवि किशन ने कहा था कि ‘पाकिस्तान और चीन से देश में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है। देश में पंजाब और नेपाल के रास्ते ड्रग्स का खेल चल रहा है, जिसके कारण देश के युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं। बॉलीवुड को भी ड्रग्स की लत लग चुकी है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो