
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) ने बीते दिन यानी कि 5 मार्च को कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) का पहला डोज लिया है। हालांकि सैफ की तरफ से इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बीते दिन उन्हें पैपराजी ने कोरोना वैक्सीन सेंटर से बाहर निकलते हुए अपने कैमरों में कैद किया था। इस दौरान सैफ संग कई और लोग भी मौजदू थे।
वैक्सीन सेंटर से निकलते हुए स्पॉट हुए सैफ अली खान
सामने आई तस्वीरों में सैफ वैक्सीन सेंटर से बाहर आते हैं और अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं। इस दौरान सैफ नीले रंग के कुर्ते और ग्रे ट्राउजर में दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने लाल रंग के कपड़े को मुंह पर बांधा हुआ था। खबरों की मानें तो बताया दा रहा है कि मुंबई के ब्रांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स में वैक्सीन लगवाने आए थे। तब लाइन में और भी लोग खड़े थे।
कई सेलेब्स लगा चुके हैं वैक्सीन
आपको बता दें सैफ अली खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। सैफ के कुछ दिन पहले एक्टर-फिल्म निर्माता राकेश रोशन, कमल हासन, सतीश शाह, शिल्पा शिरोडकर और अलका याग्निक तक कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुकी हैं। सेलेब्स का यूं आगे आकर वैक्सीन लगवाना आम लोगों को भी प्रेरित कर रहा है। माना जा रहा है कि सेलेब्स के ऐसा करने से लोगों में विश्वास भी बढ़ेगा। साथ ही अब तक जितने भी सवाल वैक्सीन पर उठे हैं। वह भी थम जाएंगे।
Published on:
06 Mar 2021 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
