नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2021 02:44:30 pm
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत को पूरे नौ महीने हो चुके हैं और आज भी अभिनेता की मौत राज ही बनी हुई हैं। ऐसे में सुशांत की मौत की जांच में ड्रग्स का मामला सामने आया था। जिसमें एनसीबी जांच कर रही थीं। ऐसे में अब करीबन नौ महीनों बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 12 हज़ार पन्नों की एक चार्जशीट मुंबई की NDPS कोर्ट में फाइल की है। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग 33 बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इस चार्जशीट में 50 हज़ार पेज के डिजिटल सबूत भी हैं। जो कि आरोपियों के बीच हुई डिजिटल चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक के पेपर्स सबूत के तौर पर दिए गए हैं।