नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2021 01:12:00 pm
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ( nora fatehi ) के टैलेंट से हर कोई वाकिफ है। हर कोई नोरा के स्ट्रग्ल की कहानी को जानता है। बच्चे से लेकर युवा तक उनके डांस के फैन हैं और उन्हें अपना आइडल मानते हैं। लेकिन इस बीच नोरा फतेही की कुछ वीडियोज और तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस उनसे काफी नाराज़ आ रहे हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट कर नोरा से उनका छवि खुद खराब करने की बात कह रहे हैं।