
Arpita Khan Reached Himachal With Her Family
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) की बहन अर्पिता खान ( Arpita Khan ) अपने दोनों बच्चों और पति आयुष शर्मा ( Aayush Sharma ) संग मुंबई से निकल कर हिमाचल ( Himachal ) पहुंच गई हैं। हिमाचल के मंडी ( Mandi ) में पहुंचकर उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन ( Home quarantine ) कर लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार से अनुमति लेकर वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी पहुंची हैं। उनके पति आयुष शर्मा ( Aayush Shared Photos ) ने सोशल मीडिया पर मंडी से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों ( Aayush Instagram ) को पोस्ट किया है। जिसमें वह बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें अर्पिता की शादी पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम ( Former Union Communications Minister Sukhram ) के पोते और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ( Former Cabinet Minister Anil Sharma ) के बेटे आयुष संग हुई है। यह अर्पिता का दूसरा मंडी ट्रिप है। जब वह अपने परिवार संग हॉलिडे मानने पहुंची मंडी पहुंचने पर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ( Rigveda Thakur ) ने कहा कि 'प्रशासन की मजूंरी के बाद आयुष अपनी पत्नी अर्पिता खान और दो बच्चों के साथ मंडी पहुंचे हैं। उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। चंडीगढ़ से परिवार हेलीकॉप्टर से पहुंचा है। परिवार में 10 साल से कम उम्र के दो बच्चे हैं, इसलिए इन्हें होम क्वारंटीन रखा गया है। नियमों के तहत ही परिवार मंडी में रह रहा है। 14 जून को परिवार मुंबई से मंडी पहुंचा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र ने कहा कि सभी के मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।'
सलमान खान पर लगातार कई नए आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जाया जा रहा है कि इन दिनों अर्पिता आयुष ( Arpita Aayush ) संग उनके नए घर में रह रही हैं। वहीं दूसरी ओर सलमान खान पर लग रहे आरोपों के बीच आयुष शर्मा ( Aayush Deleted Twitter account ) भी ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर चुके हैं। बता दें बहन संग शादी करने के बाद सलमान ने ही आयुष को फिल्म 'लवयात्री' ( Loveyatri ) से लॉन्च किया था। फिल्म के गाने सुपरहिट रहे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।
Published on:
23 Jun 2020 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
