
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की जोड़ी पहली बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में साथ नजर आने वाली है। दोनों रोमांटिक मूवी में रोमांस करते हुए दिखने वाले हैं। इसी बीच हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घूंघट डाले ऐसे-ऐसे रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
शाहिद कपूर ने पोस्ट किया वीडियो
पोस्ट हुई इस वीडियो में शाहिद सर पर घूंघट डाले और हाथ में कप लिए तू मोटा कितना हो गया क्लिप पर जबरदस्त लिपसिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके जबरदस्त एक्सप्रेशन देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। यकीनन आप भी इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फैंस शाहिद के इस वीडियो पर जमकर काॅमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है। एक यूजर ने शाहिद के इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा, कबीर सिंह से कबीरा भाभी।
जल्द रिलीज होगी शाहिद की अपकमिंग फिल्म
शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस वेलेंटाइन वीक 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म को दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने प्रोड्यूस किया है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जिसे रोबोट से प्यार हो जाता है, जो उसकी अपनी रचना है। फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट के किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें: 'फाइटर' के बाद अब ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन बिखेरेंगे जलवा, जानें फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट
Published on:
31 Jan 2024 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
