
Actor Shahrukh Khan And Gauri Khan Marrigage Unknown Facts
नई दिल्ली। बी-टाउन में बादशाह के नाम से मशहूर किंग खान यानी कि शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) और गौरी खान ( Gauri Khan ) की लव स्टोरी खूब पॉपुलर है। आज भी दोनों की लव स्टोरी युवाओं को काफी पसंद आती है। यह बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख ने गौरी को पाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं। यही नहीं दोनों ने मजहब की दीवार तक को एक-दूसरे के लिए लांग दिया। कपल की शादी हुए 29 साल पूरे हो चुके हैं। बावजूद इसके आज भी सोशल मीडिया पर दोनों के कई क्यूट मूमेंट वायरल होते रहते हैं। चलिए आपको बतातें हैं कपल की लव स्टोरी के कुछ अनसुने किस्से।
अभिनेता शाहरुख खान दिल वालों की दिल्ली शहर से ताल्लुक रखते हैं। यही वह शहर है जिन्होंने उन्हें उनके सच्चे प्यार से मिलाया। एक पार्टी के दौरान किंग खान की नज़र गौरी पर पड़ी थी। जिसके बाद से वह अपना दिल उन्हें दे बैठे थे। उस समय पर शाहरुख और लड़कों की तरह ही अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर कर रहे थे। आपको यह बात जानकार काफी हैरानी होगी कि अभिनेता ने गौरी संग एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की है। जी हां, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि 25 अक्टूबर 1991 में उन्होंने सबसे पहले गौरी संग कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने धर्म के मुताबिक उनके साथ निकाह किया और फिर हिंदु रीति-रिवाज़ों के तहत गौरी संग सात फेरे लिए। शादी के कई सालों बाद भी कपल के बीच रोमांस देखने को मिलता है। गौरी और शाहरुख के तीन बच्चे है। जिनका नाम आर्यन खान ( Aaryan Khan ), सुहाना खान ( Suhana Khan ) और इब्राहिम खान ( Ibrahim Khan ) है। आपको बता दें गौरी ने अपने तीसरे बच्चे को सेरोगेसी के साथ जन्म दिया है।
Published on:
27 Oct 2020 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
