Shekar Suman revealed his why his son career spoil
नई दिल्ली। 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Suicide ) ने मुंबई के बांद्रा ( Mumabi Bandra ) में स्थित घर में फांसी लगाकर खुदखुशी ( Sushant Suicide ) कर ली। उनकी मौत से बॉलीवुड जगत ( Bollywood Industry ) को एक बड़ा झटका जरूर लगा है। सुशांत द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम के पीछे इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव के मुद्दे ने आग पकड़ ली है। इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज्म ( Nepotism ) और इंडस्ट्री माफिया ( Industry Mafia ) जैसे मुद्दों को लेकर खूब बहस जारी है। रोज़ाना कोई ना कोई अभिनेता और अभिनेत्री चमकती हुई फिल्मी दुनिया से एक नया पर्दा उठाता हुआ नज़र आ रहा है। अब इस बीच अभिनेता शेखर सुमन ( Shekhar Suman ) ने अपने बेटे अध्ययन सुमन के फिल्मी करियर ( Film Career ) को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुन हर कोई हैरान है।
View this post on InstagramIt's your turn now to take on the responsibility!.
A post shared by Shekhar Suman (@shekhusuman) on
बेटे अध्ययन सुमन ( Shekar's Son Adhyayan suman ) के बारें में शेखर ने बताया कि 'वह भी अपने फिल्मी करियर को डुबते हुए देख डिप्रेशन ( Adhyanyan was in depression ) में चल गए थे। वह भी सुशांत की तरह ही हो गए थे। शेखर ने बातों ही बातों में बॉलीवुड में हो रही गंदी राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा यह भी कहा कि 'जिन लोगों की फिल्मों को आम लोग देखते हैं। वह आज अपना सफल मुकाम हासिल कर चुके हैं और वही कुछ लोग इंडस्ट्री के पॉवरफुल लोग बन चुके हैं। ऐसे ही तीन-चार लोगों ने मिलकर गैंग बना लिया है। जिससे वह रूल करने लगते हैं।' शेखर ने इंडस्ट्री के लोगों की तुलना अंडरवर्ल्ड के ग्रुप ( Underworld Don ) से की। उन्होंने बताया कि 'यदि इन्हें कुछ भी कह दिया जाए तो वह अपनी इगो पर ले लेते हैं।'
बेटे के डुबते हुए करियर ( Shekhar Son Career ) के पीछे की वजह बताते हुए शेखर सुमन ने बताया कि 'कुछ शुरूआती दौर में उन्होंने कुछ टेलीविज़न ( Television shows ) पर कुछ शो चलाए थे। जिसमें 'पोल खोल' ( Pol Khol ), और 'मूवर्स एंड शेकर्स' ( Movers and Shakers ) जैसे शोज़ शामिल थे। इस शो में वह इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों के बारें में बात किया करते थे। शेखर ने बताया कि शो के दौरान 'कई बड़े लोगों का ईगो हर्ट ( Ego Hurt ) हुआ लेकिन उन्होंने उस बात का बदला उनकी बजाय उनके बेटे से लिया। उन्होंने बताया कि 'मुंबई में नाज बिल्डिंग में रहने वाले डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड पंडितों ने प्रोड्यूसर्स उन्हें बताया कि इंडस्ट्री को शायद उनके बेटे से कोई परेशानी है। तभी अध्ययन को साइन करने के बाद उसे एक फोन कॉल से रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। इस बात को सुन से शेखर काफी हैरान होकर कहा कि कि उनकी तो किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
शेखर सुमन ने यह भी बताया कि उनके बेटे को एक या दो फिल्मों से नहीं निकला बल्कि करीबन 14 फिल्मों से ( Adhyayan removed from not one but 14 films ) निकाला गया। अध्ययन को निकालते हुए बड़े ही अजीब से बहाने दिया करते थे। जिसकी वजह से अध्ययन डिप्रेशन में चले गए थे। लेकिन खैरियत की बात यह थी कि उनके साथ हमेशा परिवार ( Family always aroun Adhyanyan during depression ) होता था। जिस वजह से उन्होंने समय रहते हुए अध्ययन को संभाल लिया। बता दें इन दिनों अध्ययन ने प्रकाश झा ( Prakash Jha ) की एक वेब सीरीज ( Web Series ) की है। उसमें बॉबी देओल ( Bobby Deol ) के साथ हैं।
Published on:
28 Jun 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
