24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अभिनेता Sushant Singh ने अपनी कमाई से खरीदी थी पहली बाइक, वायरल हुई तस्वीर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) बच्चों को पढ़ाते थे ट्यूशन सुशांत ने खरीदी ने पहली स्पोर्ट्स बाइक ( Sports Bike ) 2016 में फेसबुक अकाउंट ( Sushant facebook account ) से तस्वीर की थी शेयर

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 21, 2020

Sushant Singh Rajput bought a bike after teaching children

Sushant Singh Rajput bought a bike after teaching children

नई दिल्ली। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ना सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार थे बल्कि वह पढ़ाई में भी काफी होशियार थे। वे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ( engineering students ) थे। यही वजह थी कि उन्हें स्पोर्टस बाइक ( Sushant Loves sports bike ) का काफी शौक था। सुशांत के निधन के द से उनकी कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया ( Sushant Throwback photos ) पर वायरल हो रही है। जिसमें वह एक बाइक पर बैठे हैं। यह तस्वीर उनकी उस वक्त है जब वह एक्टर नहीं बने थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों की है जब उन्होंने इंजीनियरिंग के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर स्पोर्टस ( Bought a sports bike ) बाइक खरीदी थी। यह बाइक होंडा स्पोर्टस ( Honda Sports ) की है। खास बात यह है कि यह बाइक उन्होंने अपनी कमाई से खरीदी थी। बाइक पर बैठे सुशांत ने यह तस्वीर 2016 में अपने फेसबुक अंकाउट ( Sushant facebook account ) पर शेयर की थी। येलो कलर की बाइक पर बैठे सुशांत कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। उनकी यह तस्वीर उनके फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है।

बता दें सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई ( Sushant commit suicide ) स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार ( Last rites in Mumbai ) किया गया जहां श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor), राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ), कृति सेनन ( Kirti Sanon ) सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। वह आखिरी बार फिल्म 'छिछोरे' ( chichore ) में नजर आए थे। यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।