scriptSushant Singh Rajput ने कहा था-‘जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेन्ट है तो वो है खुद की जिंदगी’ | Actor Sushant Singh Rajput Films Best Dialogue Viral On Social Media | Patrika News

Sushant Singh Rajput ने कहा था-‘जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेन्ट है तो वो है खुद की जिंदगी’

Published: Jun 15, 2020 12:22:38 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत से शोक में डूबा पूरा देश
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रहा हैं उनकी फिल्म ( Sushant Best Dialogue ) के डायलॉग्स
फिल्म एमएम धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ( MS Dhoni: The untold story ) और ‘छिछोरे’ ( Chhichhore ) मूवी में दी थी संघर्षों से लड़ने की प्रेरणा

Sushant singh rajput best dialogue viral on social media

Sushant singh rajput best dialogue viral on social media

नई दिल्ली। बीते दिन यानी की रविवार की दोपहर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। महज 34 साल की उम्र ( 34 year sushant singh rajput ) में दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत की मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) सन्न है। देशभर में उनके निधन का शोक बनाया जा रहा है। इस बीच सुशांत की दो बेहतरीन फिल्मों के सीन्स ( Sushant’s best movie dialogue ) खूब वायरल हो रहे हैं। जिसे देख उनके फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने यह कदम खुद क्यों उठाया। अभिनेता की फिल्म ‘एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ ( MS: The Untold Story ) और ‘छिछोरे’ (Chhichhore ) ऐसी फिल्म है। जिसमें करोड़ों लोगों को जिंदगी में हर मुसीबत का सामना हिम्मत के साथ करने का संदेश दिया था।

तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूजर हो कि नहीं, तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है। यह डायलॉग फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का है। जो उनके फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।
‘हम हार-जीत, सक्सेस फेलियोर में इतना उलझ गए हैं कि जिंदगी जीना भूल गए हैं। जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है तो वह है खुद की जिंदगी।’-छिछोरे

‘सच्चे दोस्त वही होते हैं…जो अच्छे वक्त में आपकी बजाते हैं और जब मुश्किल वक्त आता है तो वही छिछोरे आपके दरवाजे पर खड़े नजर आते हैं।’-छिछोरे

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ( Sushant Fans ) उनके डायलॉग्स को सोशल मीडिया पर शेयर ( Shared Sushant Dialogue ) कर उनसे पूछ रहे हैं कि अपनी फिल्मों में लोगों को जिंदगी से कभी हार ना माने की बात कह कर खुद को इस दुनिया से चले गए। बता दें आज शाम मुंबई में होगा सुशांत सिंह राजपूत का ( Funeral to be held in Mumbai ) अंतिम संस्कार। उनके पिता केके सिंह पटना से मुंबई ( Sushant Father KK Singh Reached Mumbai ) आ चुके हैं। सुबह 11:20 बजे उनकी फ्लाइट मुंबई आई थी। उनके साथ बीजेपी विधायक नीरज बबलू ( BJP MLA Neeraj Bablu ) भी मुंबई आए है। उनके पिता को बेटे की मौत का गहरा सदमा लगा है। उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है। उनके परिजनों का बुरा हाल है। परिवार वाले अंतिम संस्कार की तैयारियां होने लगी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो