17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसा पर एक्टर सुशांत सिंह ने कहा- 100 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन वो हिंसा नहीं

मंगलवार को दिल्ली में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने तोड़े बैरिकेड एक्टर सुशांत सिंह ने किया किसानों का समर्थन

2 min read
Google source verification
sushant_singh.jpg

Sushant Singh

नई दिल्ली: मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। शांतिपूर्ण ढंग से रैली करने का वादा किया गया था। लेकिन दोपहर होने तक दिल्ली की सड़कों पर हिंसा फैल गई। किसानों ने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। लेकिन किसानों का एक ग्रुप लाल किला पहुंच गया और वहां धार्मिक ध्वज लगा दिया। इस पूरे घटनाक्रम पर बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

’Tandav’ वेब सीरीज पर यूं मचा बवाल, देशभर में हुए केस दर्ज, अब बड़ी परेशानी में निर्माता-कलाकार

अब एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने किसानों के पक्ष में अपनी बात कही है। सुशांत ने कहा कि अब तक सौ से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन वो हिंसा नहीं है।

सुशांत सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'सौ, जी हां एक-सौ से ज़्यादा किसान शहीद हो चुके हैं अब तक। पर वो हिंसा नहीं है। कुछ क़ानून आए प्राकृत रूप से, और उनकी वजह से मरने वालों की प्राकृत मौत हो गई। इसे हिंसा नहीं कहते। किसने कहा था कि लड़ो और मरो, ज़िंदा रहने के लिए? #FarmersProtest.' सुशांत सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

दिल्ली में किसान रैली पर बोलीं हिमांशी खुराना- आज मूड अच्छा नहीं, किसानों को सपोर्ट करो

बता दें कि मंगलवार को हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में अब तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इस घटना में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, एक किसान की मौत भी हुई है। पूरे देश में इस घटना को लेकर गुस्सा है। कुछ लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं।