
Disha and Tiger
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की डेटिंग की खबरें तो काफी समय से चल रही हैं लेकिन वे एक दूसरे को सिर्फ अच्छे दोस्त ही बताते हैं। हाल में 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2' की स्टार कास्ट करण जौहर के चैट शो 'काफी विद करण 6' में पहुंचे। बता दें कि 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। यहां शो पर टाइगर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने दिशा पाटनी के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की।
शो पर टाइगर ने बताया कि वह संडे को ही दिशा पाटनी के साथ डेट पर निकलते हैं। दरअसल संडे को टाइगर श्रॉफ अपना चीट डे मनाते हैं। इस दिन टाइगर अपने मन मुताबिक खाना खा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें दिशा पाटनी का बैग कैरी करना काफी अच्छा लगता है। टाइगर ने कहा कि उनके ज्यादा दोस्त नहीं हैं। ऐसे में वह दिशा पाटनी के साथ बहुत कंफर्टेबल रहते हैं।
शो के होस्ट करण जौहर ने टाइगर को इस बात पर चिढ़ाया कि हर संडे वह और दिशा रेस्टोरेंट से बाहर आते देखे जाते हैं, जहां टाइगर के हाथ में बैग रहता है। टाइगर ने इस पर मजेदार जवाब देते हुए कहा कि हर संडे दिशा के लिए बैग लेकर बाहर आने से वह बेहतर दिखाई देते हैं।
Published on:
18 Feb 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
