
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सेलेब्स इन दिनों लॉकडाउन के दौरान घर पर तरह-तरह की एक्टिविटी कर रहे हैं। कोई घर की साफ-सफाई में लगा हुआ है तो कोई खाना बना रहा है और उसकी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर रहा है। लेकिन लॉकडाउन के बीच एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विक्की अपनी मां के साथ बालकनी में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों की ये खूबसूरत सी तस्वीर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकती है।
फिल्मों की शूटिंग के चलते एक्टर्स को मौका नहीं मिल पाता कि वो अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकें। लेकिन जैसे कि देश इस वक्त लॉकडाउन है तो विक्की इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
आपको बता दें कि विक्की ने इससे पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें भी वह अपने बालकनी में खड़े हैं और पीछे सूर्यास्त हो रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा था- 'घर की खिड़की से... अपने हिस्से का आसमान लेले। सूरज लेले, सूर्यास्त लेले... तारों से भरी चाँदनी रात लेले। माँ को देख, बैठ, दो पल बिता... उसकी हसीन मुस्कान लेले। तुझसे जो बन पड़े, अपने हिस्से का तू वो सब लेले। बस बाहर निकलकर, गल्ती से किसिकी जान ना लेले।'
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
Updated on:
31 Mar 2020 12:10 pm
Published on:
31 Mar 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
