Actor Vivek Oberoi Tweet On Sushant Singh Rajput
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) की महज 34 वर्ष में मौत हो जाना सभी के लिए एक हैरान और परेशान कर देने वाली बात है। सोमवार की शाम सुशांत का उनकी कर्मभूमि मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम अलविदा कहने उनके कई दोस्तों पहुंचे। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) भी सुशांत के अंतिम संस्कार में पहुंचे। लेकिन वहां से लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक पोस्ट की जरिए अपना दर्द साझा किया।
विवेक ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होना दिल को चीर देने वाला पल था। काश विवेक सुशांत से खुद का अनुभव शेयर कर पाते तो शायद वह सुशांत क दर्द को कम पाते।' विवेक ने लिखा 'वह भी इस दर्द से गुजरे हैं। जो कि एक अंधेरेपन और अकेलेपन से भरा होता है। लेकिन इन परेशानियों का हल मौत नहीं है।' विवेका ने कहा कि 'काश वह सुसाइड करने से पहले क बार अपने परिवार, दोस्त और उन करोड़ों लोगों के बारे में सोचते जो उन्हें खोने का दर्द महसूस कर रहे हैं।' इस पोस्ट में विवेक ने बताया कि 'सुशांत के पिता जब उन्हें अग्नि दे रहे थे तो वह उनसे देखा नहीं गया। उनकी बहन रो-रोकर उन्हें वापस आने को कह रही थीं।'
इसके पोस्ट के जरिए विवेक ओबरॉय ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह इंडस्ट्री आत्मनिरक्षण करने वाली बनी। बेहतरी के लिए हमे बदलना होगा। बकवास कम होनी होगी और ध्यान ज्यादा रखना होगा। खेल कम खेलकर ज्यादा बढ़ा दिल रखना होगा। अपनी ईगो को कम करके अच्छे टैलेंट को आगे बढ़ाना होगा। नए कलाकारों का सम्मान करना होगा। विवेक ने सुशांत के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि उस हमेशा मुस्कुराने वाले सुशांत सिंह राजपूत को याद रखूंगा, मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपका वो सारा दर्द ले ले भाई जो तुमने झेला है। उन्होंने परिवार को भी इस गम से बाहर आने के लिए भी प्रार्थना की। पोस्ट के अंत में विवेक ने लिखा मैं कमाना करता हूं तुम जहां भी होगे बेहतर जगह होगी वो, यहां हम लोग तुम्हारे काबिल नहीं थे।
बता दें सालों बाद ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai Bachchan) संग अफेयर के चलते सलमान खान और विवेक ( Salman Khan Vivek Fight ) के बीच जंग छिड़ गई थी। जिसके बाद विवेक को भी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। विवेक ने कई बार स्टेज शोज के दौरान सलमान से माफी भी मांगी लेकिन दोनों के बीच रिश्तें ठीक नहीं हुए। देखते ही देखते विवेका का फिल्मी करियर चौपट हो गया। वहीं सुशांत के डिप्रेशन ( Sushant Singh Depression ) की वजह भी उनका एक बड़े निर्देशक संग लड़ाई का होना है। जिसके बाद से सुशांत को सात फिल्मों से निकाल दिया गया। जिसकी वजह से वह काफी समय से परेशान चल रहे थे।
Published on:
16 Jun 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
