scriptपालघर में हुई साधुओं की निर्मम हत्या, जीशान आय्यूब बोले- इस देश को नफरत से जला दिया है | Actor Zeeshan Ayyub tweet on Palghar mob lynching incident | Patrika News

पालघर में हुई साधुओं की निर्मम हत्या, जीशान आय्यूब बोले- इस देश को नफरत से जला दिया है

Published: Apr 20, 2020 11:28:53 am

Submitted by:

Sunita Adhikari

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले से गुरुवार को मॉब लिंचिंग की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। 200 लोगों की भीड़ ने दो साधुओं और एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

zeeshan_ayyub.jpg

,,

नई दिल्ली: पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रहा है। 3 मई तक लॉकडाउन है। लेकिन इस बीच पालघर (Palghar) में एक ऐसी घटना हुई, जिसमें सबको हिला कर रख दिया। महाराष्ट्र के पालघर जिले से गुरुवार को मॉब लिंचिंग की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। 200 लोगों की भीड़ ने दो साधुओं और एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अब इस निर्मम घटना पर बॉलीवुड से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। हाल ही में एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने इसपर एक ट्वीट किया है।
https://twitter.com/hashtag/palgharlynching?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा किइस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है। जीशान अय्यूब ने अपने ट्वीट में लिखा- “पालघर लिंचिंग के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं कि हम लोगों में इंसानियत बाकी है तो माफ कीजिए, मैं आपकी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता। इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है। पर घरबराइये नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे, देश को बचाने के लिए।” जीशान का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
बता दें कि पालघर जिले में करीब 200 लोगों की भीड़ ने चोर होने के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में इनमें से 2 लोगों के साधु होने की पुष्टि हुई, जबकि तीसरा शख्स ड्राइवर बताया गया। यह घटना उस समय हुई, जब गुरुवार रात ये लोग मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो