
Yami Gautam Madhuri Dixit Sridevi
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'बाला' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में यामी एक टिकटॉक स्टार के किरदार में हैं जिसका नाम परी है। परी को 1990 के दशक के गानों पर परफॉर्म करना बहुत अच्छा लगता है। उस दौर के कुछ गानों के ऐतिहासिक पलों या दृश्यों को रीक्रिएट करना परी को बेहद पसंद है।
यामी ने कहा, '1990 के दशक की अभिनेत्रियां कॉमेडी में माहिर थीं। काफी लंबे समय तक इस शैली में काम करने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया क्योंकि जहां ये (90 के दशक की अभिनेत्रियां) थीं, उस शीर्ष तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन अब पिछले दो सालों से कॉमेडी ने अपनी वापसी की है।'
इन एक्ट्रेस को मानती हैं कॉमेडी में दिग्गज
आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'अमर (कौशिक) की आखिरी फिल्म ‘स्त्री’ इस बात का सबूत है कि कॉमेडी लेखन अब महज छोटे-मोटे या झट से कहे जाने वाले चुटकुलों से नहीं है। यह 90 के दशक की उन महिलाओं के प्रति मेरा सम्मान है जिनसे हम सभी ने सीखा है।' इस किरदार के लिए जिन अभिनेत्रियों को चुना हैं उनमें श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और जूही चावला हैं जिनकी फिल्में ‘चालबाज’, ‘हम आपके है कौन’ और ‘हम हैं राही प्यार के’, हमेशा से ही यामी की पसंदीदा रही हैं और जिसने उन्हें हंसाया है।
Published on:
06 Nov 2019 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
