20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन स्टार्स ने लोकसभा चुनाव में पहली बार आजमाई किस्मत, हुए चारों खाने चित्त, सपने में भी किसी ने नहीं सोचा था ऐसा परिणाम

हर बार की तरह इस चुनाव में मनोरंजन जगत के कई कलाकारों ने पहली बार शिरकत की। जिनमें से कुछ को जीत तो कुछ को हार नसीब हुई

2 min read
Google source verification
actors-who-got-defeated-in-lok-sabha-election-2019

actors-who-got-defeated-in-lok-sabha-election-2019

महीनों चले चुनाव के बाद हाल में लोकसभा मतदान 2019 के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में जहां बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई तो वहीं दूसरे पार्टीज की लुटिया डूब गई। हर बार की तरह इस चुनाव में मनोरंजन जगत के कई कलाकारों ने पहली बार शिरकत की। जिनमें से कुछ को जीत तो कुछ को हार नसीब हुई। चलिए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जो चुनाव में अपना खाता नहीं खोल सके।

पूनम सिन्हा- उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और एक्ट्रेस पूनम सिन्हा चुनावी मैदान में थी। वह गठबंधन की सीट से चुनाव लड़ रही थी। लेकिन पूनम चुनाव में जीत हासिल करने में नाकामयाब साबित गुईं।

उर्मिला मांतोडकर - बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर ने कांग्रेस की सीट से मुंबई नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ा। लेकिन उर्मिला वोटर्स को रिझाने में नाकामयाब साबित हुईं और उन्हें चुनाव में करारी शिकस्त मिली।

दिनेश लाल यादव (निरहुआ )- पूरे देश बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की । बीजेपी की ही टिकट से भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) आजमगढ़ की सीट से मैदान में थे। लेकिन उनका सामना आसान नहीं था। उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैदान में थे। निरहुआ उन्हें हराने में कामयाब हासिल नहीं हो सके।

प्रकाश राज- एक्टर प्रकाश राज भी इस चुनाव में निर्दलीय सीट से मैदान में थे। उन्होंने बेंगलुरु से चुनाव लड़ा था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे।