
Adah Sharma stunt Video viral
नई दिल्ली। लॉकडाउन(lockdown) के दौरान हर सेलिब्रिटी अपने आपको घरों में व्यस्थ रखने के लिए कुछ ना कुछ काम करते नजर आ रहे हैं। कभी एक्ट्रेस को खाना बनाते हुए देखा जा सकता है तो कभी किसी को बागवानी करते हुए आप देख सकते है। अब इन्ही के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अपने घर की छत पर ना केवल पोछा लगा रही है बल्कि पोछा धोते-धोते अचानक स्टंट करने लगती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इनके पोछा लगाने का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में अदा शर्मा (Adah Sharma Video) का साड़ी भी गजब से ढा रहा है जिसे पहनकर पोछा लगा रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "एक लड़की को देखा, तो ऐसा लगा, भावना रेड्डी स्टाइल, क्वारंटीन में वॉशिग मशीन कैसे बनते हैं यह मुझे दुनिया के बेस्ट कमांडो, विद्युत देव सिंह जामवाल ने सिखाया।" इसके साथ एक्ट्रेस के गाने का नया वर्जन भी काफी वायरल हो रहा है। और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रयाए भी दे रहे है।
View this post on InstagramA post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने बॉलीवुड डेब्यू साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से किया था। और पहली ही फिल्म में मिली सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो फिल्म 'हंसी तो फंसी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गल्फ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन का रोल अदा करते नजर आई थीं। इस फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। इसके अलावा अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आईं थीं।
Updated on:
29 May 2020 08:16 am
Published on:
29 May 2020 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
