सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा-‘मेरा मल्टीटैलेंटेड, बेहद पसंदीदा शख्स।’ आलिया का न्यू लुक देख उनके फैंस ने उनकी खूब तारीफ की। साथ ही लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि उनका यह खास शख्स कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर ही हैं। ऐसे में ट्रोलर्स ने रणबीर और आलिया ( Troll Ranbir and Alia ) को खूब खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए आलिया को ‘कॉपीकैट’ कहा तो एक यूजर ने लिखा ‘रणबीर ने बहुत ही अच्छे बाल काटें हैं। प्लीज़ उन्हें कहिए कि वह मेरे भी बाल काट दें।’ ट्रोलर्स के कमेंट यहीं नहीं थमें उन्होंने आलिया संग रणबीर ( Ranbir Alia Relationship ) के रिश्ते पर भी कमेंट करते हुए कहा कि ‘रणबीर ने आलिया का करियर तबाह कर दिया है।’ कुछ लोगों ने तो रणबीर को मां के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताने की सलाह भी दे डाली।
दिवंगत ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Death ) के देहांत के वक्त ऐसी खबरें भी सामने आईं थी कि वह चाहते थे कि आलिया और रणबीर की शादी जल्द से जल्द हो जाए। लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नही हो पाई। खबरों की माने तो साल के अंत तक रणबीर और आलिया शादी ( Ranbir Alia Marriage ) के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन इससे पहले यह जोड़ी अयान मुखर्जी ( Ayan Mukherjee ) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ( Brahmastra ) में दिखाई देगी। वैसे यह भी बता दें इस फिल्म से ही इन दोनों की लव-स्टोरी शुरू हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।