
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के मौजूदा हालात की पूरी दुनिया को चिंता है, अफगानिस्तान में तलिबान के आते ही बहुतों की जंदगी पर असर पड़ा है। तालिबान के पिछले अनुभव को देखते हुए भारतीय कलाकार में अफगानियों की ज़ंदगी को लेकर चिंता जाहिर की है और दुनियाभर से अपील की है कि अफगानियों की मदद करें। अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के काबिज होने से लोगों के निजी ज़िंदगी पर भी असर पड़ा है। अभी हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस पार्टीसिपेंट अर्शी खान ने अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए अपने रिश्ते का अंत कर दिया है।
बिग बॉस पार्टीसिपेंट अर्शी खान अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर से शादी करने वाली थीं लेकिन अफगानिस्तान में हालात बिगड़ने के बाद उन्होंने अफगानी क्रिकेटर से सगाई करने का फैसला बदल लिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह निर्णय उनके पिता का था, हालांकि अर्शी खान ने अफगानी क्रिकेटर का नाम नहीं बताया है। आर्शी ने बताया कि, ‘अक्टूबर में मुझे अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर से सगाई करनी थी, शादी के लिए क्रिकेटर को मेरे पिता ने पसंद किया था। पर अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद वहां के बिगड़े हालात को देखते हुए हमें रिश्ते को खत्म करना पड़ेगा।‘
अर्शी खान (Arshi Khan Marriage) ने बताया कि ‘अफगानी क्रिकेटर ना केवल मेरा अच्छा दोस्त है बल्कि उसका मेरे घर से अच्छा रिश्ता भी है हम एक दूसरे से लंबे समय से बात भी कर रहे हैं। ,लेकिन अब ये रिश्ता नहीं हो पाएगा।‘
इंटरव्यू में अर्शी ने खुलासा किया कि उनकी जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं। आर्शी ने कहा कि, ‘मैं एक अफगानी पठान हूं, और मेरा परिवार यूसुफजई समाज से है, मेरे दादा अफगानिस्तान से यहां आए थे वे भोपाल में जेलर थे। पर मैं अब भारतीय नागरिक हूं, जैसे मेरे माता-पिता और दादा-दादी थे।’ आऱ्सी ने बताया कि जब उनका परिवार अफगानिस्तान से आया था वे महज 4 साल की थीं।
आपको बतादें बिग बॉस 11 में अर्शी खान पहली बार बतौर पार्टीसिपेंट शामिल हुईं थीं। इसके बाद आर्शी बिग बॉस सीजन 14 में (Bigg Boss 14) चैलंजर के तौर पर शामिल होकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
Published on:
24 Aug 2021 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
