11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैंने प्यार किया : सलमान खान के साथ एक सीन करने के बाद घंटों रोईं थीं एक्ट्रेस भाग्यश्री

एक्ट्रेस भाग्यश्री ( Bhagyashree Birthday ) मना रही हैं आज अपना 52वां जन्मदिन फिल्म मैंने प्यार किया के दौरान सलमान खान ( Salman Khan ) संग शूट करते हुए रोईं थीं घंटों तक पहली ही फिल्म थी सुपरहिट

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 23, 2021

Actress Bhagyashree Cried For Hours After Doing Scene With Salman Khan

Actress Bhagyashree Cried For Hours After Doing Scene With Salman Khan

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में ऐसा बेहद ही कम देखने को मिलता है कि नए कलाकार की पहली ही फिल्म सुपरहिट हो और फिर उसके बाद वह बड़े पर्दे से गायब हो जाए। लेकिन 'मैंने प्यार किया' ( Maine Pyar Kiya ) से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री ( Bhagyashree ) संग यह होता हुआ सब ने देखा। आज एक्ट्रेस अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेटच कर रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी पहली फिल्म से जुड़े खास किस्से।

यह भी पढ़ें- डाइट छोड़ Malaika Arora ने समोसे और कचौड़ी का लिया स्वाद, वायरल हुआ एक्ट्रेस का यह अंदाज

सलमान खान संग शूट करते हुए रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी डेब्यू फिल्म सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan ) संग की थी। हालांकि सलमान खान भी उस वक्त नए थे और ना ही तब उनका इतना रौब चला करता था। साल 1989 में सलमान और भाग्यश्री की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। इस फिल्म का एक सबसे सुपरहिट "कबूतर जा जा' की शूटिगं के दौरान सलमान को भाग्यश्री को अपनी बांहों में लेना था। जब यह शूट किया गया तब उसके बाद अचानक से भाग्यश्री रोने लगी और यह देख सलमान पूरी तरह से डर गए। उन्हें लगा कि उनसे अनजानें में कोई गलती हो गई है।

भाग्यश्री के परिवार वाले थे काफी सख्त

खबरों की मानें तो बताया जाता है कि जब सलमान ने घबरा कर डायरेक्टर से भाग्यश्री के रोने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि भाग्यश्री एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां पर सलवार-सूट के अलावा कोई और ड्रेस तक पहनने की इजाजत नहीं है। ऐसे में जब एक्ट्रेस ने उनके साथ बाहों में भरने वाला सीन किया तो वह काफी घबरा गई थीं। इसलिए वह रो रही थीं। भाग्यश्री की यह हालत देख डायरेक्टर ने भी उन्हें वही सीन करने को कहा जिसमें उन्हें कोई दिक्कत ना हो।

बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी


पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद भाग्यश्री का फिल्मी सफर ज्यादा खास नहीं रहा। उन्होंने साल 1990 में अपने बॉयफ्रेंड हिमालय संग शादी कर ली। बताया जाता है कि एक्ट्रेस के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। इसलिए उन्होंने मंदिर में जाकर शादी की थी। बताया जाता है कि इस शादी में सलमान खान भी शमिल हुए थे।