26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों के बीच बदनाम थी ये एक्ट्रेस, लोग देखते ही देने लगते थे गंदी- गंदी गाली, आज फिल्मों से दूर कर रही है ये काम…

एक्ट्रेस ने 11 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 04, 2019

लोगों के बीच बदनाम थी ये एक्ट्रेस, लोग देखते ही देने लगते थे गंदी- गंदी गाली, आज फिल्मों से दूर कर रही है ये काम...

लोगों के बीच बदनाम थी ये एक्ट्रेस, लोग देखते ही देने लगते थे गंदी- गंदी गाली, आज फिल्मों से दूर कर रही है ये काम...

70-80 के दशक में वैंप का एक रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस बिंदू ( bindu ) हिंदी सिनेमा जगत की सबसे चहीती एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने खलनायिका के तौर बहुत नाम कमाया। क्या आप जानते हैं बिंदु ने 11 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1962 में आई फिल्म 'अनपढ़' से उन्होंने डेब्यू किया। शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम और दौलत कमाई। 1970 में आई फिल्म 'कटी पतंग' के गाने 'मेरा नाम है शबनम' से बिंदु रातों रात आइटम क्वीन बन गईं।

यह वो दौर था, जब हेलेन और अरुणा ईरानी जैसी एक्ट्रेस खलनायिका के तौर पर स्थापित हो चुकीं थीं। लेकिन बिंदु ने अपने दमदार अभिनय के दम पर खलनायिका के तौर अपने आप को स्थापित करने में सफल हुई थीं। उस जमाने में बिंदु की तुलना अमेरिकन एक्ट्रेस Raquel Welch से की जाने लगी थी।

एक इंटरव्यू के दौरान बिंदु ने कहा था कि वो गालियों को खुद के लिए अवॉर्ड की तरह समझती हैं। बिंदु के लिए इसका मतलब था कि वो अपना काम ठीक से कर रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जब स्क्रिप्ट राइटर उनका किरदार लिखते थे तो उसमें उसके नाम की जगह बिंदु लिखा करते थे। उनके लिए इससे बड़ा कॉम्पलिमेंट कुछ नहीं। खलनायिका के किरदार के अलावा 'शोला और शबनम', 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' में उनकी कमाल की कॉमेडी भी देखने को मिली थी। हालांकि अब वह फिल्मी दुनिया से दूर अपने पति के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं।