28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजारों में दीपिका पादुकोण की राजस्थानी डॉल देख बच्चें हुए खुश, पद्मावत के लुक को किया कॉपी

बाजारों में आई दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की गुड़िया फिल्म 'पद्मावत' ( Padmaavat ) के लुक में आई नज़र तस्वीरें हो रही है वायरल

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 05, 2020

Deepika Padukone Doll

Deepika Padukone Doll

नई दिल्ली। बॉलीवुड में मस्तानी के नाम से मशहूर दीपिका पादुकोण ( Deepika Paudukone ) की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है। साथ ही फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से हिंदी सिनेमाजगत का जगमाता सितारा बन चुकी हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में दीपिका का चर्चे जोरों पर है। उनकी इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए भारत के बाजारों में दीपिका पादुकोण की गुड़िया तक बिकने लग गई है। सोशल मीडिया पर दीपिका की गुड़िया वाली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

इस गुड़िया को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको ये दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' ( Padmaavat ) की याद दिला देगी। उनके इसी किरदार को देखते हुए इस गुड़िया को बनाया गया है। गुड़िया की बात करें तो चाहे गहने हो या फिर मेकअप सब वैसा ही जैसा दीपिका ने फिल्म में पहना था। दीपिका को गुड़िया के अवतार में देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। उनकी फिल्म को जितनी अलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उतना ही उनकी गुडिया के राजस्थानी लिभास को पसंद किया जा रहा है।

वैसे आपको बता दें कि स्टार्स की पॉपुलैरिटी को देखते ही उनके प्रशंसक उनके लिए कुछ खास करते रहते हैं। बता दें इस मामले में हमारे नन्हें स्टार किड् तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। तैमूर अभी तक के पहले स्टार किड् है जो जन्म से लेकर अभी तक मोस्ट फेवरेट स्टार किड्स में एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए उन जैसा दिखने वाला गुड्डा भी बाज़ार में था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।