ऑटो रिक्शा में घूमते हुए स्पॉट हुईं एक्ट्रेस दिशा पाटनी ( Disha Patani ) ब्लैक आउटफिट पहने हुए ऑटो में स्पॉट हुई एक्ट्रेस अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) संग फिर नज़र आएंगी बड़ी फिल्म में
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ( Disha Patani ) इंडस्ट्री में तेजी से उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अक्सर सुर्खियों में अपनी फिटनेस और बोल्ड फोटोशूट के चलते चर्चाओं में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह अपना जिम वर्कआउट और डांस वीडियो पोस्ट करती ही रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह आटो राइड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जी हां, दिशा अपनी लग्जरी कार को छोड़कर वर्सोवा में आटो में घूमते हुए दिखाई दे रही हैं। आटो में घूमते हुए दिशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
मुंबई में आटो में घूमते हुए दिशा को स्पॉट किया गया। उस दौरान दिशा ने ब्लैक क्रॉप टॉप, जॉगर्स और व्हाइट शूज में देखा गया। साथ ही सेफ्टी को देखते हुए उन्होंने ड्रेस को मैच करते हुए उन्होंने ब्लैक रंग ही मास्क लगाया है। आटो में दिशा के एक साथ बैठा हुआ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है। वैसे आपको बता दें इससे पहले भी कई सेलेब्स ऑटो रिक्शा की सवारी ले चुके हैं। कुछ समय पहले ही सनी लियोन को आटो में घूमते हुए स्पॉट किया गया था।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'बागी 3' ( Bagghi 3 ) में दिखाई दी थीं। दिशा को लेकर बड़ी खबर यह कि अब जल्द ही वह एक बार फिर से सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाईं देंगी। वह राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म में दिखाई देंगी। खबरों के मुताबिक जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। वैसे आपको बता दें एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मालदीव्स पहुंची थीं। जहां से उन्होंने अपनी शानदार बोल्ड तस्वीरें भी शेयर की थीं।