9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’day Special: जब फरीदा जलाल की मौत की अफवाह सुन दंग रह गए थे लोग, RIP के साथ वायरल हुईं थी फोटोज

अभिनेत्री फरीदा जलाल का है जन्मदिन फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स तक में बना चुकी हैं पहचान साल 2017 में उड़ी थी एक्ट्रेस की मौत की अफवाह

3 min read
Google source verification
Actress Farida Jalal Birthday Special Here Know About Her Unknown Fact

Actress Farida Jalal Birthday Special Here Know About Her Unknown Fact

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा फरीदा जलाल का आज 72वां जन्मदिन है। फरीदा जलाल ने बड़े पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं। उन्होेंने हीरोइन, मां, सहेली, दादी और नानी बन सबको अपनी दीवाना बनाया। वह करीबन 200 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। इसी के साथ वह साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। चलिए आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बात बतातें हैं।

फरीदा जलाल का फिल्मी करियर

साल 1967 में फरीदा जलाल ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म 'तकदीर' से शुरु किया था। जिसके बाद कई फिल्मों में वह सपोर्टिंग किरदार निभाती हुईं नज़र आईं। हिना, कुछ-कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में फरीदा जलाल मां की भूमिका निभाती हुईं नज़र आईं। फिल्मों में सफलता मिलने के बाद उन्होंने टीवी सीरियल शरारत, देख भाई देख, और अम्माजी की गली जैसे नाटकों से लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें- राजेश खन्ना से नफरत करने लगी थी एक्ट्रेस फरीदा जलाल जानें इसके पीछे की कहानी

पति की हो गई थी मौत

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारें में बात करें तो उन्होंने अभिनेता तबरेज बरमावार संग निकाह किया था। दोनों की ही मुलाकात फिल्म जीवन रेखा की शूटिंग के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था। शादी के महज कुछ दिनों बाद ही तबरेज का देहांत हो गया। वहीं शादी के बाद फरीदा को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया तो वो पति के साथ बैंगलोर चलीं गईं थीं। बाद में उन्होंने फिर से मुंबई लौटने का फैसला किया। फरीदा जलाल का एक बेटा भी है। जिसका नाम यासीन है।

फरीदा जलाल की मौत की फैली थी अफवाह

साल 2017 में अचानक से सोशल मीडिया पर फरीदा जलाल की एक तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी। इस तस्वीर पर RIP लिखा था। जिसके बाद फरीदा जलाल की मौत की खबर तेजी से फैलने लगी। जिसने भी ये खबर पहली बार सुनी वह हैरान रह गया। इस खबर को पुष्टि करने के लिए जब उनके घर पर कॉल किया गया तो सच्चाई का पता चला।

यह भी पढ़ें- फरीदा और कुलभूषण का सामने आया 'लव स्कैंडल', देखिए वीडियो

मौत की खबर सुन हंस पड़ी फरीदा जलाल

फरीदा जलाल के घर जब इस खबर की पुष्टि के लिए फोन किया गया था। तो उन्होंने कहा कि 'वह नहीं जानती ये अफवाह कहां से फैली। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह खबर सुनी तब वह सिर्फ हंसी लेकिन इसके बाद करीब 30 मिनट तक उनका फोन लगातार बजता रहा। हर कोई मेरी सेहत के बारे में जानना चाहता था। ये काफी तकलीफदेह था।'