Actress Isha Koppikar Shared Her Yoga Photos
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच घरों में कैद सेलेब्स को उनकी फिटनेस की चिंता खाई जा रही है। लॉकडाउन के कारण सभी जिम ( Gym closed ) भी बंद हैं। ऐसे में देखा जाए तो फिटनेस की चिंता (People Worried About Fitness ) करना एक तरह से काफी अच्छी बात भी है। लेकिन अपने फैंस को प्रेरित करने के लिए बॉलीवुड के सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) हमेशा आगे रहते हैं। फैंस को लॉकडाउन के बीच फिट रहने की प्रेरणा देते हुए अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ( Isha Koppikar ) ने एक जबरदस्त वीडियो को शेयर किया है। जिसमें वह अपने सभी चाहने वालों को इंस्पायर ( Inspired Video ) करती हुई दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects) on
फिल्म 'पिंजर' ( Pinjar ) की एक्ट्रेस ईशा ने अपने इंस्टाग्राम ( Isha Instagram Account ) पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वह योगा ( Shared Yoga Video ) करती हुई दिखाईं दे रही हैं। लेकिन खास बात यह है कि ईशा कोई नॉर्मल नहीं बल्कि योगा के कई कठिन मूव्स ( Tough yoga poses ) करती हुईं नज़र आ रही हैं। जिसे देख उनके फैंस काफी इम्प्रैस हो रहे हैं। यही वजह है कि सबका ध्यान उनकी ओर जा रहा है। योगा करती हुई तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'अगर बॉडी को बदलना चाहते हैं तो आप इसे एक चैलेंज कि तरह लें। आपके पास ताकत है मगर फ्लेक्सिबिलिटी नहीं है तो आप आसानी से टूट जाएंगे। ईशा ने अपने फैंस को यह भी बताया कि वह काफी लंबे समय से योगा कर रही हैं। यही नहीं बल्कि उन्होंने सभी माओं को भी परफेक्ट बॉडी और एब्स को बनाने की बात भी कही।'
ईशा कोप्पिकर काफी समय से किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं। फिल्मों से दूर वह पति टिम्मी नारंग ( Isha Husband Timmy Narang ) संग अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गई हैं। उनकी एक छह साल ( Isha's Six Year Daughter ) की बेटी है। जिसका नाम उन्होंने रिआना ( Isha's Daughter Name Rianna Narang ) रखा है। बता दें ईशा क्या कूल हैं हम ( Kya Kool Hum ), कृष्णा कॉटेज ( Krishna Cottage ), एक विवाह ऐसा भी ( Ek Vivah Aisa Bhi ),और डॉन ( Don ) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Published on:
31 May 2020 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
