30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना पॉजिटिव एक्ट्रेस ने खोली क्वारंटाइन सेंटर की पोल, वीडियो में दिखाई सच्चाई, ​डिप्रेशन में आ रहे सुसाइड…

इशिका बोरहा (ishika borah) हाल ही कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें जबरन असम में उनके होमटाउन स्थित सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में ले गए। इशिका वैसे तो मुंबई में रहती हैं, लेकिन लॉकडाउन में वे अपने घर गई थीं। वहां उनको हल्का बुखार हुआ तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाई गईं। अब उन्होंने अस्पताल से कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं। इनमें अभिनेत्री ने वहां के अस्पताल की हालत दिखाई है।

2 min read
Google source verification
Ishika bohra

Ishika bohra

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस इशिका बोरहा (ishika borah) हाल ही कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें जबरन असम में उनके होमटाउन स्थित सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में ले गए। इशिका वैसे तो मुंबई में रहती हैं, लेकिन लॉकडाउन में वे अपने घर गई थीं। वहां उनको हल्का बुखार हुआ तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाई गईं। अब उन्होंने अस्पताल से कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं। इनमें अभिनेत्री ने वहां के अस्पताल की हालत दिखाई है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी है। उनका कहना है कि वे डिप्रेशन में आ गई हैं और उन्हें सुसाइड करने के विचार भी आते हैं।

इशिका ने लिखा, 'मेरे कोरोना का हल्का बुखार था, लेकिन ज्यादा लक्ष्ण नहीं थे तो मैं सरकार के आदेशानुसार खुद घर में ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रह सकती थी। मुझे जबरन सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। यहां की स्थिति बहुत खराब है। यहां पीने के लिए ठंडा पानी, ठंडा खाना और नहाने के लिए पानी भी वैसा ही है। इससे मेरी सेहत और ज्यादा खराब हो रही है। यहां हाइजीन का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा। मच्छरों की यहां भरमार है। यहां नर्सिंग स्टाफ भी देखने नहीं आता।'

खुद रख सकती थी ध्यान
इशिका ने आगे लिखा,'मुझे बहुत हल्का बुखार था और मैं घर पर रहकर अपना ध्यान खुद रख सकती थी। मुझे कोरोना के इलाज के बारे में जानकारी है। मैं घर पर रहकर आॅर्गेनिक दवाइयां लेती, काढ़ा पीती और विटामिन सी लेती।'

डिप्रेशन से आ रहे सुसाइड के ख्याल

इशिका ने बताया कि वे इन सब चीजों के कारण डिप्रेशन में आ गई हैं और इस वजह से उन्हें सुसाइड के ख्याल आते हैं। उन्होंने लिखा, 'प्लीज मेरी मदद कीजिए।' इशिका ने टि्वटर पर अस्पताल के कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिनमें वहां के बाथरुम की हालत दिखाई गई है।