20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के बीच जैकलीन फर्नांडीस अपने माता-पिता की सेहत को लेकर हैं चिंतित

माता-पिता से दूर जैकलीन को सता रही हैं उनकी याद कहा- उन्हें इस वक्त प्यार और देखभाल की जरूरत  

2 min read
Google source verification
jacqueline_with_parents.jpg

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं मौत का आंकड़ा भी 50 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। देश 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में सभी अपने परिवार के साथ हैं और उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपनों से दूर हैं। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ।

View this post on Instagram

Ski time with my girls!🎄⛷

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन को इन दिनों अपने माता-पिता की सेहत की चिंता हो रही है। एक इंटरव्यू में जैकलीन ने कहा- 'मैं चाहती थी कि इस वक्त मेरे माता-पिता मेरे साथ हो, क्योंकि उन्हें प्यार, देखभाल की सख्त जरूरत है। हालांकि उन्हें मेरी चिंता हो रही है क्योंकि मैं यहां अकेली हूं।' जैकलीन ने कहा कि 'वो लोग किस्मत वाले हैं जो इस वक्त अपने मां-बाप के साथ में हैं।'

View this post on Instagram

I’m dreaming of a white Christmas 🎄⭐️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन ने अपनी बहन के बारे भी बात करते हुए कहा- 'वह यूएस, नॉर्थ कैरोलीना में रहती है और मुश्किल में है। वहां की सुपरमार्केट में सामान पूरी तरह से खत्म हो चुका है। दवाईयां तक नहीं मिल रही हैं। वहीं मेरा भाई ऑस्ट्रेलिया में है, लेकिन वो ठीक है।'

साथ ही जैकलीन ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि 'सेल्फ आइसोलेशन के दौरान मैं हिंदी और उर्दू भाषा सीख रही हूं। किताबें पढ़ रही हूं, मूवी देख रही हूं, साथ ही अच्छा खाना भी खा रही हूं और एक्सरसाइज कर रही हूं।'

View this post on Instagram

Holi moli 💛🧡❤️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on