9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गब्बर के प्यार में इस अभिनेत्री ने नहीं की ताउम्र शादी, अब दुबई में कर रही यह काम

कल्पना का अफेयर बॉलीवुड के फेमस विलेन अमजद खान के साथ था। इनका रिश्ता अमजद खान की डेथ तक बरकरार रहा।

2 min read
Google source verification
kalpana_iyer

आपने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के गाने 'परदेसी परदेसी' में हीरोइन कल्पना अय्यर को तो देखा ही होगा । कल्पना अय्यर एक ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर उभरीं जिन्होंने फिल्मों में आइटम नंबर्स को एक नई पहचान दी। जब भी कल्पना अय्यर की बात होती है तो यकायक उन पर फिल्माए गए गाने जेहन में आ जाते हैं। 'मुझे जान से भी प्यारा है', 'कोई यहां नाचे नाचे' जैसे कई गाने कल्पना अय्यर की याद दिलाते हैं। कल्पना अय्यर काफी सेंसुअल और आकर्षक छवि वाली हीरोइन मानी जाती थीं। वो ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस रहीं बल्कि जबरदस्त पॉप सिंगर भी हैं जिन्होंने कई लाइव शोज में परफॉर्म किया।

कल्पना अय्यर की बेहतरीन एक्टिंग का नमूना 'अंजाम', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हम साथ साथ हैं' और 'सत्ते पे सत्ता' जैसी फिल्मों में देखने को मिला....और फिर अचानक ही कल्पना अय्यर फिल्मों से गायब हो गईं। बॉलीवुड स्टार अमजद खान यानि गब्बर के साथ कल्पना अय्यर का अफेयर खूब चर्चा में रहा। कहा जाता है कल्पना अय्यर अमजद खान के प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि अमजद खान की मौत हो जाने के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की। वो आज तक कुंवारी ही हैं।

कल्पना दुबई में है और वे वहां पर एक रेस्टोरेंट चलाती हैं। बता दें कि वे अचानक से बॉलीवुड और भारत से दूर हो गई थी। एक बार एक साक्षात्कार में उन्होंने इस पर बात की थी। कल्पना ने कहा था कि, ”कुछ तकलीफों और परेशानियों के चलते मैं दुबई आई। निजी तौर पर मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें हुईं जिनसे मैं बुरी तरह से टूट गई थी और मेरी वजह से मेरी फैमिली को भी काफी तकलीफ हो रही थी। मुझे लगने लगा था कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी और तभी राजन सिप्पी और उनकी वाइफ ने मुझे दुबई में आने का मौका दिया और काम दिया। इस तरह मैं दुबई में राजन के रेस्टोरेंट द मोगुल रूम में होस्टेस का काम करने लगी और बाद में मुझे एंबेसेडर होटल के मालिक ने अपने यहां नौकरी दी”। 'इस तरह मैं दुबई में राजन के रेस्टोरेंट द मोगुल रूम में होस्टेस का काम करने लगी और बाद में मुझे एंबेसेडर होटल के मालिक ने अपने यहां नौकरी दी।' कल्पना अय्यर अपनी जिंदगी में खुश हैं। उनके जैसी बेहतरीन अभिनेत्री फिल्मों में फिर से वापसी कर पाती तो बेहद अच्छा होता।

यह भी पढ़ें- आतंकवादी की पत्नी बनी ‘रामायण’ की ‘सीता’, दीपिका चिखलिया ने कहा- मजबूरी में करना पड़ा यह रोल